ऑस्ट्रेलिया ए टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
India A vs Australia A, 2nd Unofficial Test: भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले जा रहे दो मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दूसरे दिन ही भारत ए की टीम बैकफुट पर नजर आ रही है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 194 रनों पर ढेर हो गई। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ए ने 226 रनों से बढ़त हासिल कर ली है।
दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी भारत ए की टीम दिन के अंतिम घंटे में ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल भी कुछ खास नहीं कर सके। केएल राहुल 11 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद नारायण जगदीशन भी 38 रन बनाकर चलते बने। उसके बाद देवदत्त पडिक्कल एक रन बनाकर, ध्रुव जुरेल एक रन बनाकर और नीतीश कुमार रेड्डी एक रन बनाकर आउट हो गए।
59 रन पर दो से भारतीय टीम 75 रन पर 5 हो गई। इसके बाद आयुष बदोनी ने कुछ देर विकेट पर टिकने का साहस किया। आयुष बदोनी 21 रन बनाकर चलते बने। 126 के स्कोर पर आयुष और उसके बाद 127 के स्कोपर मनाव सुथार चलते बने। भारतीय टीम ने 127 के स्कोर पर सात विकेट गंवा दिया। हालांकि, इस बीच साई सुदर्शन एक छोर पर टिके रहे और रन बनाते रहे। प्रसिद्ध कृष्णा 16 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। उसके बाद सिराज 1 रन बनाकर आउट हो गए।
यह भी पढ़ें: एशिया कप के बाद क्या वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? BCCI को खुद दी जानकारी
सिराज के आउट होने के बाद साई सुदर्शन ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 75 के स्कोर पर साई सुदर्शन पवेलियन लौट गए। उसके बाद गुरनूर बरार के रूप में 194 के स्कोर पर भारतीय टीम को दसवां झटका लगा। 194 रनों पर भारतीय टीम सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ए के लिए हेनरी थॉर्नटन ने 4 विकेट चटकाए। उसके अलावा टॉड मर्फी ने 2, विल सदरलैंड ने 1, कोरी रॉकीचॉली ने 1 और कूपर कोनली ने 1 विकेट चटकाए।
इस मुकाबले में भारत ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ए ने 420 रन बनाए। नेथन मैकस्वीनी ने 74, ऑलिवर पिक ने 29, जेक एडवर्ड्स ने 88, टॉड मर्फी ने 76, हेनरी थॉर्नटन ने 32 और सैम कोंस्टास ने 49 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। भारत ए के लिए मानव सुथार ने 5 विकेट चटकाए। उसके अलावा गुरनूर बरार ने 3, प्रसिद्ध कृष्णा ने 1 और सिराज ने 1 विकेट चटकाए।