लालू यादव और रोहिणी आचार्य (सौजन्य सोशल मीडिया)
RJD Leader Rohini Acharya: राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव के परिवार में चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। लालू यादव की बड़ी बेटी रोहिणा आचार्य के एक और सोशल मीडिया पोस्ट ने बिहार में सियासी उबाल ला दिया है। रोहिणा आचार्य ने उन लोगों पर कड़ प्रहार किया है, जो उनके पिता को किडनी देने के फैसले पर सवाल उठा रहे हैं।
रोहिणा आचार्य ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, ‘मेरी खुली चुनौती है सभी गंदी सोच रखने वालों और ऐसे लोगों को शह दे रहे तमाम लोगों को कि कोई अगर ये साबित कर दे कि मैंने अपने या किसी और के लिए भी कभी कुछ व कोई मांग “किसी” के पास रखी और अपने आदरणीय पिता को मेरे द्वारा अपनी किडनी दिया जाना झूठ है, तो राजनीतिक व सार्वजनिक जीवन से खुद को अलग कर लूंगी’
आगे रोहिणी ने लिखा, दोषारोपण करने वाले अगर अपना झूठ दुष्प्रचार साबित नहीं कर सके, तो उनमें भी इतना साहस होना चाहिए कि वो सब के सब ‘जिस किसी’ के भी कहने पर ऐसा कर- कह रहे हैं उसके साथ सार्वजनिक तौर पर मुझसे और देश की हर मां – बहन-बेटी से ये कहते हुए माफी मांगें कि ‘भविष्य में वो कभी किसी मां-बहन-बेटी के बारे में कोई अपमानजनक और झूठी बात नहीं कहेंगे और फैलाएंगे।
मेरी खुली चुनौती है सभी गंदी सोच रखने वालों और ऐसे लोगों को शह दे रहे तमाम लोगों को कि “कोई अगर ये साबित कर दे कि मैंने अपने या किसी और के लिए भी कभी कुछ व् कोई मांग “किसी” के पास रखी और अपने आदरणीय पिता को मेरे द्वारा अपनी किडनी दिया जाना झूठ है , तो राजनीतिक व् सार्वजनिक जीवन… — Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) September 24, 2025
रोहिणी ने एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो मास्क लगाए हुए स्ट्रेचर पर लेटी हैं। जिसमें लिखा है कि, ‘जो जान हथेली पर रखते हुए बड़ी से बड़ी कुर्बानी देने का जज्बा रखते हैं, बेखौफी–बेबाकी–खुद्दारी तो उनके लहू में बहती है।’
ये भी पढ़ें : 85 साल बाद बिहार की आई याद? CWC की बैठक पर भड़के रविशंकर प्रसाद, बोले-‘बिहार प्रेम’ मिलावटी
बता दें कि, हाल ही में रोहिणी ने सोशल मीडिया पर ‘स्वाभिमान’ को लेकर पोस्ट किया था। जिसके बाद से लालू परिवार में चल रहा कलह खुलकर सामने आ गया था। साथ ही उन्होंने यादव परिवार के सभी लोगों को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया था, जिसको लेकर भी कई तरह की बातें की जा रही थीं। मामला बढ़ने के बाद रोहिणी ने अपना अकाउंट प्राइवेट कर लिया था।