दुनियाभर के युवाओं के बीच फैशन का अलग ही दौर देखने के लिए मिल जाता है। इन दिनों पुराने फैशन वापसी कर रहे है जिसे Zen Z युवा अपने नए अंदाज में पहनना पसंद कर रहे है। ग्लॉसी लिप्स, बटरफ्लाई क्लिप्स, लो-वेस्ट जींस से लेकर सब कुछ फैशन के मामले में धमाल मचाए हुए। क्या आप जानते हैं कि, आखिर यह Y2K फैशन क्या होता है। इसमें कपड़े से लेकर क्या-क्या यूथ की पसंद बन जाती है।
सबसे पहले Y2K फैशन की बात करें तो, इसकी शुरुआत 1990 के आखिरी सालों और 2000 की शुरुआत की मानी जाती है। उस दौरान के जो फैशन थे आज वह यूथ की पसंद बनते जा रहे है। जब फैशन में नए-नए एक्सपेरिमेंट्स और पॉप कल्चर काफी पसंद किया जाता था। इस फैशन की खास पहचान थी, मेटैलिक फैब्रिक, लो-राइज जींस, शाइनी कपड़े और ढेर सारी एक्सेसरीज और मिनी बैग्स। यह खास तरह का फैशन अब युवा के बीच नए अंदाज में आ रहा है।
फैशन का नाता टेक्नोलॉजी से था तो वहीं पर युवा को वाइब्रेंट आउटफिट के साथ क्लासी लुक पसंद आता था। बॉलीवुड के न्यूकमर्स के बीच Y2K फैशन काफी पॉपुलर हो रहा है। एक्ट्रेसेज नए अंदाज में नजर आ जाती है।
डेनिम ऑन डेनिम- इस तरह का फैशन जेन Z की पसंद बना हुआ है। इस ट्रेंड की शुरुआत पुरानी रही है तो इसमें स्टाइल का अंदाज बदला है।इसमें लड़कियां डेनिम जैकेट के साथ, डेनिम जींस या डेनिम स्कर्ट वियर करती हैं. इसमें आप एक ही शेड के डेनिम भी स्टाइल कर सकते हैं। यहां फिर मिक्स मैच भी किया जा सकता है।
लो-राइज आउटफिट- यहां पर इस खास तरह के फैशन में लो-राइज़ पैंट्स, स्कर्ट्स और यहां तक कि टॉप्स का चलन सबसे तेज बढ़ता हुआ जा रहा है। इस ट्रेंड में अक्सर पेट का हिस्सा और बेली बटन दिखता था. ये लुक को थोड़ा बोल्ड और डेरिंग बनाता है। इसके अलावा वेस्टर्न ड्रेसेज भी लो राइज स्टाइल में आ रहे है।
चंकी एक्सेसरीज- आउटफिट के अलावा एक्सेसरीज भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर होती जा रही है।लड़कियां आउटफिट के साथ बड़े-बड़े और फंकी से एक्सेसरीज पहनती हैं. जैसे बड़े सनग्लासेस, मोटी चेन, कलरफुल इयरिंग्स या ब्रेसलेट्स। यह लुक को फंकी और क्लासी बनाते है।
ग्राफिक टॉप्स या टी शर्ट- इन दिनों लोगों के बीच फैशन के मामले में Y2k फैशन चर्चा में बना हुआ है। इसमें लड़किया ओवरसाइज्ड टीशर्ट के साथ lowest जींस पहनना पसंद करते है। प्रिंटेड ग्राफिक्स टीशर्ट और शर्ट हर किसी पसंद आते है। इन टॉप्स पर बड़े और कलरफुल प्रिंट्स या लोगो बने होते थे. इन टॉप्स को लो राइज जींस या स्कर्ट्स के साथ पेयरअप किया जाता था।
मिनी स्कर्ट्स -फैशन ट्रेंड के मामले में मिनी स्कर्ट्स हर लोगों की पसंद बनता जा रहा है। लड़कियां मिनी स्कर्ट्स पहनते हुए नजर आ जाते है।इस फैशन ट्रेंड में मिनी स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप वियर किए जाते हैं. साथ ही ऐसी ज्वेलरी पहनी जाती हैं जो लुक को और फैशनेबल बनाती हैं।
मेटैलिक फैब्रिक- यहां पर फैशन ट्रेंड में मैटेलिक फैब्रिक भी लोगों की यूथ के बीच काफी पॉपुलर होता जा रहा है।मेटैलिक जैकेट्स, पैंट्स और टॉप्स बहुत पॉपुलर थे. ये आउटफिट्स काफी बोल्ड और अट्रैक्टिव होते थे। इसे पार्टियों में स्टाइल अप करना पसंद कर रहे है।