Latest Hathphool Designs: शादियों का सीजन शुरु हो गया है। इस सीजन में दूल्हा और दुल्हन के लिए आउटफिट से लेकर ज्वेलरी को लेकर कंफ्यूजन ही रहती है। क्या पहनें औऱ क्या नहीं इसे लेकर ढेरों सवाल दिमाग में चलते रहते है। अगर आप भी दुल्हन बनने वाली है और ब्राइडल लुक को परफेक्ट रखना चाहती है तो आज हम आपको हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए हाथफूल की लेटेस्ट डिजाइंस के बारे में जानकारी दे रहे है।
कुंदन हाथफूल डिजाइंस- आप दुल्हन बनने जा रही है तो हाथों के लिए लेटेस्ट डिजाइन में खूबसूरत कुंदन हाथफूल डिजाइन को ट्राई कर सकती है। यह हाथों की खूबसूरती बढ़ाते है तो वहीं पर कुंदन का टच ब्राइडल लुक को परफेक्ट बना देता है।
गोल्ड टोऩ्ड व्हाइट कुंदन हाथफुल- अगर आप गोल्ड का कुछ टच अपनी ज्वेलरी में चाहती है तो, अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए इस हाथफूल डिजाइन को चुन सकती है। गोल्ड टोऩ्ड व्हाइट कुंदन हाथफुल डिजाइन आपके लिए बेस्ट डिजाइन हो सकती है।
कुंदन फ्लावर डिजाइन हाथ फूल- शादी के आउटफिट के साथ हाथफूल सिलेक्ट कर रही है तो आप इस खूबसूरत कुंदन फ्लावर डिजाइन वाला यह हाथफूल खरीद सकते है। आपके हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने के साथ-साथ आपके ब्राइडल लुक को एक परफेक्ट और एलिगेंट टच देने में मदद करता है।
गोल्ड प्लेटेड कुंदन हाथ फूल- कुंदन का स्टाइल पहनना आप पसंद करते है तो गोल्ड के टच के साथ वाला यह डिजाइन आपके काम का हो सकता है। दुल्हन के लिए यह डिजाइन सबसे बेस्ट डिजाइन हो सकता है। ऐसे हाथ फूल डिजाइंस आपके हाथों की शोभा को भी बढ़ाने में मदद करते है।
मल्टी रिंग कुंदन हाथ फूल डिजाइन- वैसे तो कई हाथफूल में एक ही रिंग का कॉम्बिनेशन होता है लेकिन इस मल्टी रिंग हाथफूल में आपको पूरी उंगलियों में अंगूठी पहनने का ऑप्शन देती है। यह हाथ फूल आपको रॉयल लुक देने में मदद करेंगे। ऐसे में आप एक जैसे हाथफूल पहनने के बजाय इस तरह के खूबसूरत हाथफूल को शामिल कर सकती हैं। यह दुल्हन के लिए यूनिक डिजाइंस हो सकता है।
साउथ ज्वेलरी हाथ फूल डिजाइन - साउन इंडियन दुल्हन के लिए यह हाथफूल की डिजाइन परफेक्ट हो सकती है। इस तरह के खूबसूरत साउथ ज्वेलरी हाथ फूल डिजाइन को शामिल कर अपने हाथों की खूबसूरती को बढ़ा सकते है। यह गोल्ड टच के साथ होती है।
व्हाइट एंड ब्लैक बीडेड कुंदन हाथ फूल- आप अपनी शादी के लिए इस डिजाइन का हाथफूल चुन सकते है। शादी में इस तरह के खूबसूरत और डिजाइनर व्हाइट एंड ब्लैक बीडेड कुंदन हाथ फूल को भी शामिल कर अपने हाथों की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं साथ ही अपने लुक को बेहतर बना सकती हैं।