Latest Payal Designs For Daily Wear: चेहरे के साथ पैरों की खूबसूरती भी मायने रखती है इसके लिए लेटेस्ट डिजाइन की चप्पल और सैंडल खरीदते है। फुटवियर के अलावा आप पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए पायल की लेटेस्ट डिजाइन देख सकती है। आपको हम घर पर पहनने के लिए कुछ ऐसी लेटेस्ट पायल डिजाइन के बारे में बता रहे है। इस तरह की पायल आप पहन सकते है।
स्टोन वाली पायल- घर पर पहनने के लिए हल्की पायल पहनना हर किसी को पसंद होता है। आप चेन की तरह पतली पायल चुन सकते है वहीं पर इस पायल की डिजाइन में एक सुंदर सा अच्छा लगेगा।स्टोन वर्क वाली पायल में आपको घुंघरू चाहिए, तो वह भी आप लगवा सकती हैं। हालांकि, जो लोग रोज ऑफिस जाते हैं, उन्हें बिना घुंघरू लगी पायल ही कैरी करनी चाहिए।
कड़ा पायल डिजाइन- आप घर में पहनने के लिए बाजार से नई पायल की डिजाइन खोज रहे है तो इस पायल डिजाइन को चुन सकते है। यह कड़े के डिजाइन वाली पायल किसी भी आउटफिट के साथ खूबसूरत लगती है। इस तरह आपको हैवी या लाइट वाली डिजाइन की पायल मिल जाएगी।
लटकन वाली पायल डिजाइन- आप पैरों की खूबसूरती के लिए पायल खरीदने की सोच रहे है तो यह स्टाइल वाली पायल की डिजाइन खरीद सकते है। आप लटकन वाली पायल खरीद सकते है जिसमें कुछ ऐसी डिजाइंस भी आ रही हैं, जो एस्थेटिक दिखती हैं और आप इन्हें एथनिक के साथ-साथ आप वेस्टर्न के साथ भी पहन सकती हैं। इस पायल में कलरफुल मीना वर्क, स्टोन और जरकन वर्क देखने के लिए मिलता है।
चांदी की मल्टीकलर पर्ल वाली पायल डिजाइन- आप चांदी की इस डिजाइन वाली पायल को डेली वियर के लिए चुन सकते है। इस पायल में छोटे-छोटे कलरफुल मोती की लटकन होती है इसे आप आसानी से ऑफिस में पहन सकते है।
ऑक्सिडाइज पायल डिजाइन- घर में पहनने के लिए आप पायल की डिजाइन खोज रहे है तो यह स्टाइल की पायल डिजाइन खरीद सकते है। यह पायल डल फिनिशिंग की होती हैं। यह दिखने में बहुत ज्यादा मॉर्डन नजर आती हैं। आप इन्हें भी डेली यूज में पहन सकती हैं। इनमें आपको एक ढेरों डिजाइंस मिलेंगी।