Spring Home Decor Curtain: इन दिनों बसंत ऋतु यानि Spring Season चल रहा है। इस मौसम में बदलाव होता है और खिलते रंगों के साथ मौसम की नई शुरुआत, पॉजिटिव एनर्जी और ब्राइटनेस का मौका होता है। अगर आप इस सीजन के हिसाब से अपने घर का लुक बदलना चाहते है तो आपके लिए आज हम 5 प्रकार के परदे की डिजाइन लेकर आए है जो आप अपने घर के लिए ट्राई कर सकती है।
फ्लोरल प्रिंट कर्टन (Floral Print Curtains)- आप घर के डेकोर के लिए इस डिजाइन वाले परदे का इस्तेमाल कर सकते है। यह परदे स्प्रिंग और फ्लोरल का कॉम्बिनेशन होता है जो हल्के फूलों वाले प्रिंट कर्टन घर में तुरंत फ्रेशनेस और पॉजिटिव वाइब भर देते हैं। लिविंग रूम से लेकर बेडरूम में पॉजिटिवनेस भर देगा।
शीयर कर्टन (Sheer Curtains)- इस मौसम में आप अपने घर के लुक को बदलने के लिए इस परदे का इस्तेमाल कर सकते है। सूरज की रोशनी घर के हर कोने तक पहुंचे, तो शीयर कर्टन सबकी पसंद होती है। सफेद और पेस्टल शेड के शीयर कर्टन घर को मिनिमल, क्लासी लुक देने का काम करते है।
पेस्टल कलर कर्टन (Pastel Color Curtains)- अगर आप घर का लुक यूनिक रखना चाहते है तो, इस पेस्टल रंग, मिंट ग्रीन, बेबी पिंक, स्काई ब्लू कलर का चुनाव कर सकते है। यह घर को सॉफ्ट और मॉडर्न लुक देने का काम करते है।
टू-टोन और बॉर्डर कर्टन (Two Tone And Border Curtains)- आप घर के लुक को बदलने के लिए इस डिजाइन वाले परदे को इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आप टू-टोन या बॉर्डर वाले कर्टन ट्राई करें. हल्के रंगों के साथ कॉन्ट्रास्ट बॉर्डर घर को डिजाइनर टच देने का काम करता है।
लिनन और कॉटन कर्टन (Linen And Cotton Curtains)- बसंत ऋतु या स्प्रिंग सीजन में आप इस डिजाइन वाले कर्टन का उपयोग कर सकते है।ये कर्टन हल्के होते हैं, हवा को पास होने देते हैं और घर को नेचुरल फील देने का काम करता है।