Best 5 Hair Accessories: बालों की खूबसूरत केवल अच्छे शैंपू या तेल जैसी चीजों या हेयरस्टाइल पर निर्भर नहीं करती है। यह हेयरस्टाइल के साथ कुछ नया करने का तरीका भी होती है। ऑफिस, कॉलेज या किसी खास फंक्शन के लिए सिंपल हेयरस्टाइल जैसे पोनीटेल, बन या खुले बाल हर किसी को रखना पसंद होता है लेकिन आप इन्हें और खूबसूरत बनाना चाहते है तो, कुछ खास तरह की हेयर एक्सेसरीज बालों के लिए लगा सकते है।
स्टोन और पर्ल वाली क्लिप्स (Decorative Korean Clips)- इस स्टाइल वाली क्लिप्स का इस्तेमाल आप बालों को स्टाइल करने के लिए कर सकते है। इसके लिए बालों को थोड़ा सा पीछे ले जाकर इन क्लिप्स को लगाएं।यह न केवल आपके चेहरे को एक साफ लुक देती हैं। इसके लिए सिंपल 'बॉबी पिंस' की जगह 'स्टेटमेंट पिंस' का इस्तेमाल कर लें।
एलिगेंट हेड बैंड्स (Elegant Headbands)- आप बालों के लिए इस तरह के बैंड्स का इस्तेमाल कर सकते है। मखमल यानी वेलवेट, रेशम या कुंदन वर्क वाले हेडबैंड्स अब महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय होते है। यहां पर बालों के लिए स्टाइल करने के लिए सिंपल खुले बालों को तुरंत एक विंटेज और रॉयल टच देता है।
सिल्क स्क्रंचीज और बो (Silk Scrunchies & Bows)- आप बालों के लिए साधारण रबर बैंड की जगह पर सिल्क या सैटिन की 'स्क्रंचीज' कर सकते है। यह देखने में क्लासी लगते है और बालों को सुरक्षित रखते है। अपनी पोनीटेल या हाफ-अप हेयरस्टाइल में एक बड़ा सा बो क्लिप लगाने से आपको बहुत ही क्यूट और सोफिस्टिकेटेड लुक मिलता है। कॉलेज गॉइंग या यंग वर्किंग वुमन के लिए सही स्टाइल होते है।
गजरा और जूड़ा पिंस (Floral Accessories & Juda Pins)- शादियों में महिलाएं जूड़े के साथ बालों को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आर्टिफिशियल फूलों वाला गजरा या मेटल जूड़ा पिंस ले सकते है। अगर आप इस एक्सेसरीज का इस्तेमाल बालों के लिए करना चाहते है तो सिंपल लो-बन बनाकर उस पर गोल्डन कलर की जूड़ा पिन या ताजे फूलों की एक परत लगा सकते है। यह लुक को एलिगेंट बनाता है।
स्कार्फ हेयर स्टाइल (Scarf Styling)- बालों को आप स्कार्फ की मदद से भी स्टाइल अप कर सकते है। सिंपल पोनीटेल को स्टाइलिश बनाने का सबसे आसान तरीका है उस पर एक छोटा सा सिल्क स्कार्फ बांधना। स्कार्फ को आप चोटी के साथ गूंथ सकती हैं या फिर रबर बैंड के ऊपर नॉट लगाकर उसे खुला छोड़ सकती हैं। यह बोहो लुक देने का काम करता है।