World Post Day 2025: आज दुनियाभर में विश्व डाक दिवस मनाया जा रहा है। साल 1874 में 10 अक्टूबर को यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन बनाए जाने को लेकर सहमति दी गई थी। जिसके साथ 1969 में जापान के टोक्यो में एक आयोजन में आज ही के दिन को विश्व डाक दिवस के तौर पर मनाने की शुरुआत हुई थी। दुनिया में कई सारे पोस्ट ऑफिस है जो अलग खासियत रखते है। पोस्ट ऑफिस केवल पुरानी इमारतों और लाल डिब्बों वाले नहीं नजर आते है।
अनोखे और खासियत वाले पोस्ट ऑफिस में कश्मीर का एक तैरने वाला यानि फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस एक हाउसबोट में बना हुआ है। यह कश्मीर की प्रसिद्ध डल झील पर बना है यहां पर किसी भी दूसरे पोस्ट ऑफिस की तरह ही काम होता है। कुछ सालों में इस पोस्ट ऑफिस पर काफी दिक्कते आने के बाद भी चल रहा है।
दुनिया के वियतनाम देश में पोस्ट ऑफिस अपनी खूबसूरती बिखेर रहा है। इसे साइगॉन सेंट्रल पोस्ट ऑफिस कहते हैं जिसे वियतनाम के हो ची मिन्ह शहर में इस डाकघर को साल 1886 में फ्रेंच आर्किटेक्ट गुस्ताव एफिल (Gustave Eiffel) ने बनाया था। स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी और आइफिल टावर का डिजाइन तैयार किया था. इस पोस्ट ऑफिस को बनाने में तीन साल लगे. यूरोपियन रेलवे स्टेशन की तर्ज पर इसे बनाया गया है।
आपने पानी के अंदर पोस्ट ऑफिस देखा है यह रिपब्लिक ऑफ वानुअतु (Republic of Vanuatu) का पोस्ट ऑफिस सबसे बढ़कर है. ये पानी के भीतर स्थित है. ग्राउंड लेवल से 9 फीट नीचे बसे इस पोस्ट ऑफिस में मछलियों के बीच एक पोस्ट बॉक्स है जो वॉटरपूफ्र है ताकि चिट्ठियां गीली न हों और सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच सकें. इस देश में तैराकी पसंद करने वाले लोग इतने ज्यादा हैं कि हर थोड़े दिनों में बक्सा भर जाता है. यही वजह है कि देश की सरकार चिट्ठियां पोस्ट करने को एक एडवेंचर एक्टिविटी की तरह बढ़ावा दे रही है।
दुनिया की सबसे ठंडी जगह अंटाकर्टिका में भी एक पोस्ट ऑफिस है, जिसे Port Lockroy के नाम से जाना जाता है।इसका एक हिस्सा म्यूजियम की तरह भी काम करता है. यहां से दुनिया के किसी भी हिस्से में एक चिट्ठी पहुंचाने की कीमत है 1 डॉलर और इसे पहुंचने में दो हफ्ते से लेकर 1 साल तक का वक्त लगता है।