फ्रेंडशिप डे के मौके पर अक्सर लोग तेरे जैसा यार कहां पर वीडियो बनाते है। ये गाना किशोर कुमार ने गाया है। तेरे जैसा यार कहां फिल्म याराना का गाना है।
ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे यह गाना दोस्ती को दर्शाता हैं, जो फिल्म शोले से है। इस गाने को किशोर कुमार और मुकेश ने गाना है। आज भी लोग इस गाने को सुनते हैं।
फिल्म दोस्ती का प्रसिद्ध गाना यारों की यारी लोग फ्रेंडशिप डे के मौके पर सुनते हैं। इस गाने को किशोर कुमार ने गाया है।
किशोर कुमार (सोर्स-सोशल मीडिया)
फिल्म शोले का गाना जब दोस्त दोस्त ना रहा आप अपने उस फ्रेंड को डेडिकेट कर सकते हो, जो आपको फ्रेंडशिप डे विश करना भूल गया है। किशोर कुमार ने इस गाने को गाया है।
दोस्ती की निशानी फिल्म दोस्ती का गाना है। इस गाने को किशोर कुमार ने गाया है। इस गाने को आप अपनी दोस्ती की याद में सुन सकते हैं। यह गाना दोस्ती की भावना को जगाता है।
फिल्म दोस्ती का एक और गाना यारों का यार मिल गया आप अपने दोस्त को टैग कर सकते हैं। किशोर कुमार का आवाज को सुन कर आप का दोस्त खुश हो जाएगा।