Stylish Tops For Belly Fat: आजकल हर कोई ट्रेंडिंग आउटफिट पर ही ध्यान देते है। यहां पर ऑफिस हो या कॉलेज में अधिकतर लड़कियों का ड्रेसिंग स्टाइल जींस टॉप ही होता है। कई लड़कियों पर सभी टॉप सूट कर जाते है लेकिन अन्य लड़कियां जो बैली फैट जैसी समस्याओं से परेशान है उन्हें आउटफिट पहनना पसंद नहीं होता है। अगर आप बैली फैट की परेशानी से जूझ रही है लेकिन अपने स्टाइल को बरकरार रखना चाहती है तो आपके लिए ये आउटफिट बेस्ट हो सकते है।
पेपलम टॉप (Peplum Tops)- यह स्टाइल का टॉप आपके बॉडी और स्टाइल को परफेक्ट रहेगा। इसमें टॉप कमर से नीचे की तरफ फ्लेयर्ड होती है, जिससे हमारा बेली फैट आसानी से छिप जाता है। इस टॉप को अगर आप पहनेंगी तो कमर स्लिम और हिप्स बैलेंस्ड नजर आती है।
ए-लाइन या लॉन्ग ट्यूनिक टॉप (A-Line or Long Tunic Tops)- आप बेली फैट वाले है तो इस स्टाइल के टॉप पहन सकते है। यहां पर टॉप की बात की जाए तो, ये टॉप पेट से चिपकते नहीं हैं, जिससे हमारी बॉडी का शेप भी अच्छा आता है। डार्क कलर के ऐसे टॉप्स जींस के साथ अच्छे लगते है।
एम्पायर लाइन टॉप (Empire Line Tops)- आप इस स्टाइल की टॉप पहन सकते है। यह टॉप फिटिंग बस्ट के नीचे से काफी लूज होती है। इससे आपके पेट वाला हिस्सा आसानी से छिप जाता है। इसके अलावा जो लोग टाइट कपड़े नहीं पहनना चाहते है उनके लिए यह लंबी स्लीव्स या थ्री-फोर्थ स्लीव्स का ऑप्शन बेस्ट होता है।
रैप टॉप (Wrap Tops)- आप इस डिजाइन वाले टॉप डिजाइन को पहन सकते है। ये टॉप कमर को शेप देता है, जिससे हमारी बॉडी बैलेंस्ड दिखती है। अगर आप इसे हाई-वेस्ट जींस के साथ पहनती हैं, तो आपका लुक और भी अच्छा लगेगा।
एसिमेट्रिकल टॉप (Asymmetrical Tops)- इस स्टाइल का टॉप आपके स्टाइल के लिए परफेक्ट होता है।अनइवन डिजाइन हमारे बेली एरिया को स्मार्ट तरीके से कवर करता है। अगर आप इसे जींस के साथ पहनती हैं तो आपका लुक बेस्ट हो जाता है।