बारिश का मौसम जहां पर शुरु हो गया हैं तो वहीं पर इस मौसम में जितना ख्याल हम सेहत का रखते है उतना ही ध्यान हमें फैशन को लेकर ही रखना होता है। मानसून सीजन में क्या पहनें और क्या नहीं इसे लेकर हर बार कंफ्यूज हम होते है लेकिन कुछ खास सिलेक्ट नहीं कर पाते है। आज हम आपको इस सीजन में सबसे खास आउटफिट में जंपसूट के ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं जिसके कई सारे स्टाइल बाजार में मौजूद होते है जो आपके लुक को बढ़ा सकते है। इन स्टाइल को आप किसी भी खास मौके पर पहन सकते है।
1- पॉलिएस्टर फ्लोरल प्रिंट जंपसूट (Polyester Floral Print Jumpsuit)- मानसून सीजन में आप पॉलिएस्टर फ्लोरल प्रिंट जंपसूट वियर कर सकते हैं इसके स्टाइल की बात की जाए तो, इसमें वी-नेक डिजाइन और हाफ स्लीव्स वाले जंपसूट मिलते है। इन्हें आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों पर 1000 रूपए तक की कीमत में खरीद सकते है। इस ड्रेस के साथ आप फुटवियर में हील्स पहनती हैं तो अच्छा लुक बनेगा।
2-चंदेरी जंपसूट (Chanderi jumpsuit)- मानसून के मौसम में अगर आप जंपसूट का स्टाइल अपनाना चाहते है तो, बाहर घूमने जाने या पार्टी में देशी डिजाइन वाले चंदेरी जंपसूट को पहन सकती है। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों पर 1000 रूपए तक की कीमत में खरीद सकते है। इसके अलावा साथ पहने जाने वाले फुटवियर की बात की जाए तो, जूती या फ्लैट्स अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
3- रेयान प्रिंटेड फ्लोरल जंपसूट (Rayon Printed Floral Jumpsuit)- मानसून के मौसम में अगर आप जंपसूट का ऑप्शन चुनती है तो आपको रेयान फैब्रिक वाला रेयान प्रिंटेड फ्लोरल जंपसूट काफी फबेगा। इस ड्रेस स्टाइल को आप खरीदना चाहते है 1000 रूपए से कम 700 रूपए में खरीद सकते है। आउटफिट में अपना लुक कंप्लीट करने के लिए आप हील्स पहन सकती हैं।