जॉली एलएलबी 3' ने कमाई के बनाए नए रिकॉर्ड, दर्शकों का जीता दिल
Jolly LLB Box Office Collection: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है और यह फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में पूरी तरह से कामयाब हुई है। 12 दिनों में फिल्म ने 97 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देशभर में कर लिया है। फिल्म का बजट 70 करोड़ बताया गया था। ऐसे में यह फिल्म हिट फिल्म की कैटेगरी में शामिल होने की दिशा में आगे बढ़ रही है।
जॉली एलएलबी 3 फिल्म के बजट की अगर बात करें तो इसका आधिकारिक आंकड़ा सार्वजनिक नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि फिल्म 70 करोड़ के बजट में बनी है, जबकि कुछ मीडिया रिपोर्ट में इसके अनुमानित बजट का आंकड़ा 120 करोड़ भी बताया गया है, उस लिहाज से तो फिल्म अपने बजट के करीब पहुंच रही है, लेकिन अगर इसकी अनुमानित लागत 120 करोड़ है तो फिल्म को हिट साबित होने के लिए अभी लंबी दूरी तय करनी है।
फिल्म को मिला अच्छा रिस्पॉन्स
अक्षय कुमार की ‘जॉली एलएलबी 3‘ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त चर्चा में हैं। फिल्म ने रिलीज के बाद दर्शकों का दिल जीतने के साथ-साथ कमाई के मामले में भी कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म ने दर्शकों को बांधे रखा और एक्शन, ड्रामा, और कॉमेडी का जबरदस्त मिश्रण पेश किया। अक्षय कुमार की दमदार एक्टिंग के साथ मजेदार कॉमेडी दर्शकों का दिल जीता है।
ये भी पढ़ें- Anupamaa Upcoming Twist: राही से बदतमीजी करने वाले शख्स को मजा चखाएगी अनुपमा
12 वें दिन जॉली एलएलबी 3 का कितना कारोबार
वहीं दूसरी तरफ, अक्षय कुमार की ‘जॉली एलएलबी 3’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूती कायम रखी है। फिल्म ने पहले हफ्ते में 74 करोड़ रुपए की कमाई की। हालांकि, दूसरे सप्ताह की शुरुआत में कुछ गिरावट जरूर देखने को मिली, खासकर दूसरे सोमवार को कलेक्शन में कमी आई। सोमवार यानी 11वें दिन की कमाई 2.75 करोड़ रुपये रही, और ‘जॉली एलएलबी 3’ ने रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को 3.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। 12 दिनों में ‘जॉली एलएलबी 3’ की कुल कमाई 97 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है।