Fish cut Saree Style: नए साल की शुरुआत के साथ ही आने वाले महीनों में विवाह के मुहुर्त भी शुरु हो जाएंगे। यहां पर शादियों के सीजन के लिए हर कोई नई तैयारियां करते है अगर आपका भी ऐसा ही कोई प्लान है तो आप फिश कट स्टाइल में साड़ी पहन सकते है। इसकी आपको कई रंगों में साड़ी ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्केट में मिल जाएंगी।
गोल्डन कलर फिश कट साड़ी- यहां पर फिश कट साड़ी के स्टाइल में आप गोल्डन रंग को चुन सकते है। शादियों में गोल्डन कलर शादी के हिसाब से फबता है वहीं पर साड़ी में आपको एम्ब्रॉयडरी वर्क भी गोल्डन डिजाइन का मिलेगा। इस तरह के डिजाइन वाली साड़ियां मार्केट में 1000 से लेकर 3000 रूपए तक में मिल जाएगी। साड़ी में वर्क से लेकर कई डिजाइन मिल जाती है।
फिश कट रेड साड़ी- यहां पर फिश कट साड़ी का स्टाइल लाल रंग में भी काफी अच्छा लगता है। इस तरह की साड़ियां वैसे तो प्लेन होती है लेकिन आपको ब्लाउज हैवी डिजाइन का मिलता है जो इस साड़ी की शोभा बढ़ा देते है। इसके साथ आप हैवी डिजाइन वाली ज्वेलरी को वियर कर सकती हैं। इससे लुक और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आएगा।
ब्लैक ऐड व्हाइट फिश कट साड़ी- शादियों के सीजन में आप ब्लैक ऐड व्हाइट फिश कट साड़ी की यह डिजाइन वाली साड़ी पहन सकते है इस तरह की साड़ी में आपको व्हाइट कलर ज्यादा अच्छा लगेगा। इससे साड़ी लुक अट्रैक्टिव लगेगा। इसके साथ आप स्टोन डिजाइन वाली ज्वेलरी और मेकअप लुक बोल्ड क्रिएट कर सकती हैं।