भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को देशभर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। अमीर हो या गरीब, छोटा हो या बड़ा हर कोई इसे बड़े ही प्रेम और उल्हास के साथ मनाता है। मनोरंजन जगत से जुड़े हमारे स्टार्स भी अपने लाड़ले यशोदानंदन के जन्मोत्सव को बड़े ही प्रेमपूर्वक मनाते हैं। इस जन्माष्टमी पर टीवी सेलिब्रिटीज ने अपनी जन्माष्टमी सेलिब्रेशन और साथ ही इस त्योहार से जुड़ी अपनी यादें शेयर की हैं।
जी टीवी के शो भाग्य लक्ष्मी में लक्ष्मी का रोल निभा रहीं ऐश्वर्या खरे ने कहा, ‘जन्माष्टमी मेरे दिल में एक खास जगह रखती है क्योंकि यह भगवान कृष्ण के जन्म का उत्सव है और मैं उनमें बहुत आस्था रखती हूं। मुझे आज भी याद है, मेरे पिता हर साल भोपाल में जगराता आयोजित करते थे और हम इसमें शामिल होते रहे हैं।
ऐश्वर्या खरे ने कहा, हम सज-धज कर उत्सव मनाने वहां जाते थे. एक रस्म के तौर पर हम एक झूले पर मूर्ति को खूबसूरती से सजाते थे। मुझे याद है कि कैसे मेरी मां हर साल हमारे लिए प्रसाद के रूप में पंचामृत और माखन बनाती थीं। आज भी, मैं हर साल जन्माष्टमी पर मंदिर जाती हूं और भगवान कृष्ण का आशीर्वाद लेती हूं। मैं सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं!’
टीवी शो ‘भाभीजी घर पर हैं‘ में अंगूरी भाभी की भूमिका के लिये मशहूर शुभांगी अत्रे ने कहा, ‘मुझे बहुत अच्छे से याद है कि इंदौर में जन्माष्टमी के दौरान पूरे दिन मंदिरों को बेहतरीन तरीके से सजाया जाता है और विशेष रीतियां निभाई जाती हैं। लोग उपवास रखते हैं, प्रार्थना करते हैं और आत्मा को छूने वाले भजन गाते और नाचते हैं।
शुभांगी अत्रे ने कहा, हम आरती के लिये आधी रात तक जागते थे और माखन मिश्री, लौकी की बर्फी, मखाना खीर, आदि जैसी चीजें बनाते थे। यह चीजें मेरी मां और दादी मां बनाती थीं और फिर भगवान कृष्ण को चढ़ाती थीं। इस बार मेरी बेटी आशी मुंबई में है, इसलिये मैं यह सभी काम दोहराऊंगी।’
‘अटल’ में कृष्ण बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभा रहे आशुतोष कुलकर्णी ने बताया, ‘महाराष्ट्र में जन्माष्टमी बड़े उत्साह और ऊर्जा के साथ मनाई जाती है। आप जहां भी देखेंगे, लोग मानव पिरामिड बनाते दिखाई देंगे और दही हांडी तक पहुंचकर उसे तोड़ने की कोशिश करेंगे। पुणे में पला-बढ़ा होने के कारण मेरा सौभाग्य रहा कि मैं इस परंपरा का साक्षी हूं। मंदिरों की सजावट और भक्तिगीतों से वातावरण अलौकिक हो जाता था। लेकिन ढोल की ताल पर नाचना और ‘गोविंदा आला रे आला’ गाना मुझे सबसे ज्यादा पसंद था।
जी टीवी के शो ‘कुंडली भाग्य’ में पलकी का रोल निभा रहीं अद्रिजा रॉय ने कहा, ‘जन्माष्टमी एक बहुत ही सुंदर त्यौहार है, और इसे जिस तरह से मनाया जाता है, वो इस त्यौहार की सबसे अच्छी बात यह है। भले ही आप इस दिन व्रत न रखें या मंदिर न जाएं, फिर भी यह त्यौहार आपसे मिलने का अपना तरीका रखता है।
अद्रिजा रॉय ने कहा, मुझे बड़ी पूजा के लिए आधी रात को मंदिर जाना और उस माहौल में त्यौहार का आनंद लेना बहुत अच्छा लगता है. मुझे वाकई कभी भी राधा की तरह तैयार होने का मौका नहीं मिला है, लेकिन अगर मुझे ऐसा करने का मौका मिला, तो मैं इसे नहीं छोड़ूंगी. सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!’
जी टीवी के प्यार का पहला नाम राधा मोहन में राधा की भूमिका निभाने वाली निहारिका रॉय ने कहा, ‘जन्माष्टमी हमेशा मेरे लिए एक खास दिन रहा है, लेकिन ‘प्यार का पहला नाम राधा मोहन‘ में राधा की भूमिका निभाने के बाद से, इसका महत्व और भी बढ़ गया है। यह दिन वाकई मेरे लिए सबसे खास त्यौहारों में से एक बन गया है।
निहारिका ने कहा, ये उत्सव प्रेम, विश्वास और भक्ति की यात्रा है। हर साल की तरह, इस साल भी मैं रात 12 बजे भगवान कृष्ण का जन्मदिन मनाने की योजना बना रही हूं, और मैं अपनी मां के साथ कुछ खास व्यंजन बनाने के लिए उत्साहित हूं। यह भगवान कृष्ण द्वारा हमारे जीवन में लाए गए प्रेम और आनंद का सम्मान करने का हमारा तरीका है।’