हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से मौसम का मिजाज बदल गया है, कहीं बर्फबारी शुरू हो गई है तो कहीं झमाझम बारिश। बर्फबारी से यहां के स्थानीय होटल मालिकों में काफी खुशी है।
हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय पर्यटन स्थल शिमला और मनाली (कांसेप्ट फोटो सौ. सोशल मीडिया)
लंबे समय के बाद हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय पर्यटन स्थल शिमला, मनाली और डलहौजी में शनिवार को फिर से बर्फबारी हुई।
जबकि निचले पहाड़ी इलाकों में बारिश हुई। बारिश के कारण क्षेत्र के तापमान में कमी आई है।
बर्फबारी से यहां के स्थानीय होटल मालिकों में काफी खुशी है। उम्मीद है कि 10 मार्च को होली के दौरान बड़ी संख्या में पर्यटक जुटेंगे।
शिमला के पास पर्यटक स्थल जैसे कुफरी, फागू, नरकंडा और चैल में भी बर्फबारी हुई, जिससे हिल स्टेशन का नजारा और भी मनोरम हो गया।
यहां के मौसम विभाग के अनुसार, मनाली से 13 किलोमीटर ऊपर सोलंग स्की ढलान, और राज्य की राजधानी से 250 किलोमीटर दूर कल्पा में भी बर्फबारी हुई।
राज्य की राजधानी में पांच सेंटीमीटर बर्फ की परत जम गई है, जबकि डलहौजी में 10 सेंटीमीटर और कुफरी में 13 सेंटीमीटर बर्फ की परत जम गई है।
मनाली में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस नीचे मापा गया है।
हिमाचल प्रदेश (सौ. फाइल फोटो )