वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और बजट टीम ( सौजन्य : ट्विटर )
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल भारत की संसद में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आम बजट पेश करने जा रही है। वित्त वर्ष 2024 का ये बजट मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट है। निर्मला सीतारमण बतौर वित्त मंत्री अपना सातवां बजट पेश करेगी। आइए जानते है कि वित्त मंत्री की इस बजट टीम के अहम चेहरों की सूची में किन सदस्यों का समावेश है।
वित्त मंत्री की इस बजट का सबसे प्रमुख चेहरे का नाम टीवी सोमनाथन है। सोमनाथन वित्त मंत्रालय में सीनियर सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत हैं और फाइनेंस सेक्रेटरी और डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर का काम संभालते है।
इस बजट टीम में 1987 के आईएएस ऑफिसर अजय सेठ का नाम भी शामिल है। अजय सेठ फाइनेंस मिनिस्ट्री के डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स में सेक्रेटरी पद पर कार्यरत है।
वित्त वर्ष 2024-25 की बजट टीम में सबसे महत्वपू्र्ण चेहरा तुहिन कांत पांडे है, जो इस समय निवेश एवं लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के सेक्रेटरी के पद कार्यरत है।
बजट टीम का एक अहम चेहरा संजय मल्होत्रा है, जो फिलहाल रेवेन्यू सेक्रेटरी का पद संभाल रहे है। बता दे कि संजय मल्होत्रा 1990 बैच के आईएएस अधिकारी है।
इस टीम में विवेक जोशी भी शामिल है, जिन्होंने साल 2022 में वित्त मंत्रालय के साथ काम करना शुरू किया था। फिलहाल वे फाइनेंशियल सर्विसेज विभाग में सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत है।
बजट बनाने वाली इस टीम में वी अनंत नागेश्वरन का भी नाम शामिल है, जो भारत के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर है। इन्होंने इस साल के बजट तैयार करने में सबसे अबम भूमिका निभायी है।