वैशाली नगर के पटाखा गोदाम में आग का 'तांडव': राज्य समेत विदर्भ में गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया था, लेकिन बुधवार को मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया। बुधवार दोपहर चिलचिलाती गर्मी के बाद झमाझम बारिश ने शहर को थोड़ी राहत जरूर दी है। परंतु, उपराजधानी में अप्रैल माह के शुरू से आगजनी की भी घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को कूलर कारखाने में लगी आग के बाद इमामवाड़ा में मंगलवार देर रात प्लास्टिक के गोदाम जलकर खाक हो गया। इस आग की लपटों की चपेट में आसपास के मकान भी आ गए। इसी बीच पांचपावली क्षेत्र के वैशाली नगर में बुधवार दोपहर एक पटाखा गोदाम में अचानक आग लग गई, जिसके बाद आग ने रौद्र रूप धारण करने के बाद पूरा इलाका दहल गया। लगातार हो रहीं घटनाओं से दमकल विभाग की धड़कनें बढ़ गई हैं।
आसमान में दिखी भीषण आग की लपटें: बता दें कि, बुधवार दोपहर करीब 3.20 बजे हुई इस दुर्घटना के बाद आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दीं। गोदाम में पटाखों का बड़ा भंडार था। कुछ ही देर में आग पूरे गोदाम में फैल गई और पटाखे फटने लगे। लगातार हो रहे विस्फोटों से पूरा इलाका दहल गया और नागरिकों में भय का माहौल पैदा हो गया। सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग के विभिन्न केंद्रों से 9 दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। विस्फोट की आशंका के चलते पुलिस ने गोदाम के आसपास के क्षेत्र को तुरंत सील कर दिया।
पटाखों के लगातार विस्फोट: आग की बड़ी लपटें उठने के कारण आसपास के क्षेत्र में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। विस्फोटों की आवाज से पूरा इलाका हिल गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। वैशाली नगर इलाके में मेहंदीबाग रोड पर फ्लाईओवर के पास गुलाम ब्रदर का मॉर्डन पटाखा गोदाम है। गोदाम के समीप अदनान फजल मूसा और विजय कुकड़े की फैंसी फ्रेम ग्लास और साईं कृपा ट्रेडर्स स्थित हैं। दोपहर में पटाखा गोदाम में अचानक आग लग गई। भारी मात्रा में पटाखे भरे होने के कारण आग फैलने में ज्यादा समय नहीं लगा। कुछ ही देर में आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। पटाखों के लगातार विस्फोट के साथ आग तेजी से फैलती गई। आग समीप मौजूद अदनान मूसा और विजय कुकड़े की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते पूरा इलाका धुएं से ढक गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने दमकल विभाग को घटना की सूचना दी। आग की गंभीरता को समझते हुए सुगतनगर, कलमना, लकड़गंज, वाठोडा, सक्करदरा, कॉटन मार्केट, सिविल और त्रिमूर्ति नगर के फायर स्टेशन से कुल 9 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची।
दमकल विभाग को करनी पड़ी 4 घंटों की कड़ी मशक्कत: घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र को तुरंत सील कर दिया गया। वहां एकत्रित नागरिकों की भीड़ को हटाया गया और आग पर काबू पाने की मशक्कत शुरू की गई। आग इतनी भयंकर थी कि उसकी लपटें काफी दूर से देखी जा सकती थीं। धुएं का गुबार आसमान में उठ रहा था। गोदाम से लगातार विस्फोट की आवाजें आ रही थीं। इसके कारण विभाग के कर्मियों को आग बुझाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। करीब 4 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद जवानों ने आग पर काबू पा लिया। खबर लिखे जाने तक आग लगने का कारण अज्ञात था।
सोमवार दोपहर को बड़ा ताज बाग इलाके में एक मीनार मस्जिद के पास स्थित एक कूलर कारखाने में आग लग गई। अचानक लगी आग ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। घटना के बाद पूरे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि समय रहते अग्निशमन दल विभाग की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने लगातार पानी की बौछार कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आखिरकार ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कारखाने का सारा सामान जलकर खाक हो गया। निसार अहमद शेख दिलदार की कूलर फैक्ट्री बड़ा ताज बाग के आजाद कॉलोनी जैसे घनी आबादी वाले इलाके में स्थित है। कारखाने में कूलर बनाए जाते हैं। इसलिए, बड़ी मात्रा में कूलर में इस्तेमाल किए जाने वाले प्लास्टिक की वस्तुएं और लकड़ी के वूडवूल रखे गए थे। सोमवार दोपहर करीब 3 बजे कारखाने में अचानक आग लग गई। लकड़ी और प्लास्टिक सामग्री के कारण आग तेजी से फैल गई। धीरे-धीरे आग की लपटें उठने लगीं। जैसे ही निसार अहमद कुछ समझ पाते, आग ने भीषण रूप धारण कर लिया था। आग की भीषणता देखकर कंपनी में काम करने वाले सभी लोग बाहर भागे। इलाके में हर जगह धुआं था। इससे इलाके में हड़कंप मच गया।
मां उमिया औद्योगिक वसाहत क्षेत्र में आधी रात के करीब अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि 4 आरा मशीनें भी शीघ्र ही आग की चपेट में आ गईं। इससे परिसर में अफरा-तफरी फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर जिलेभर से 11 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। लगातार 10 घंटे तक 55 टैंक पानी डालने के बाद आग पर काबू पाया जा सका। खबर लिखे जाने तक आग लगने का कारण अज्ञात था। अग्निशमन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सुरेश नातिनानी की मां उमिया औद्योगिक क्षेत्र में अतुल वुड नाम से कंपनी है। उनके पास 4 आरा मशीन हैं। रात करीब 1 बजे एक आरा मशीन में अचानक आग लग गई।
लकड़गंज परिसर में बुधवार रात अचानक भीषण आग लग गई थी, जिसने देखते ही देखते आठ आरा मशीनों को अपनी चपेट में ले लिया था। आग की भयावह लपटों से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था। इस आग में करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जताई गई थी।
नागपुर के भंडारा रोड स्थित कापसी (खुर्द) इलाके में एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। यह हादसा जीत बियर बार के सामने हुआ, जिससे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। ट्रक में घरेलू सामान भरा हुआ था, जो आग की चपेट में आकर जलकर खाक हो गया था। बता दें कि एक ही दिन में कई जगह आग लगने की घटनाओं ने सभी को हिला दिया था। भंडारा रोड पर बीड़गांव नाका नं. 5 के पास गुलशन ट्रेडिंग और प्रिंस इंडस्ट्रीज के बारदाना गोदाम में आग ने तांडव मचाया। गोदाम में भरा बारदाना ज्वलनशील रहने से आग ने देखते ही देखते रौद्र रूप धारण कर लिया। अंदर ही अंदर आग फैलने से धुएं का गुबार उठने से परिसर में दहशत फैल गई थी।
नागपुर के भंडारा रोड स्थित कापसी (खुर्द) इलाके में एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। यह हादसा जीत बियर बार के सामने हुआ, जिससे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। ट्रक में घरेलू सामान भरा हुआ था, जो आग की चपेट में आकर जलकर खाक हो गया था। बता दें कि एक ही दिन में कई जगह आग लगने की घटनाओं ने सभी को हिला दिया था। भंडारा रोड पर बीड़गांव नाका नं. 5 के पास गुलशन ट्रेडिंग और प्रिंस इंडस्ट्रीज के बारदाना गोदाम में आग ने तांडव मचाया। गोदाम में भरा बारदाना ज्वलनशील रहने से आग ने देखते ही देखते रौद्र रूप धारण कर लिया। अंदर ही अंदर आग फैलने से धुएं का गुबार उठने से परिसर में दहशत फैल गई थी।
माल गाड़ी में लगी थी आग: कोयले से भरी माल गाड़ी के आठ डिब्बों में आग लग गई। देखते ही देखते आग तीव्र हो गई और अन्य डिब्बों की तरफ बढ़ने लगी। कोयले में आग लगने की जानकारी मिलते ही स्टेशन में अफरातफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। यह घटना रविवार सुबह दक्षिणपूर्व मध्य रेलवे के अधीन मुंबई-हावड़ा रूट पर तारासा स्टेशन पर हुई। आग के लपटों में सैलून जलकर खाक: राजू चंपतराव कलसकर का राज जेंट्स पार्लर कूलर कंपनी के बगल में स्थित है। यह आग इतनी भयंकर थी कि वह राजू के सैलून पर पहुंची, जो पास में ही स्थित था। इस आग में राजू के सैलून का सारा सामान जलकर राख हो गया। इस आग से हुए कुल नुकसान का आकलन किया जा रहा है। अग्निशमन विभाग के कर्मियों के समय पर घटनास्थल पर पहुंचने से एक बड़ी घटना टल गई। सौभाग्यवश इस आग में कोई जान नहीं गई।