गुड्डू पंडित और बिना त्रिपाठी का यह सीन बेशक इस सीजन का आईकॉनिक सीन बन जाएगा, यह कहना गलत नहीं होगा। मिर्जापुर 3 सीजन में गुड्डू पंडित और बिना त्रिपाठी की केमिस्ट्री देखने के लिए दर्शक बेताब है।
गुड्डू पंडित के पिता का किरदार निभाने वाले कोर्ट में खड़े होकर इस बात पर पछतावा जाहिर कर रहे हैं कि गुड्डू उनका बेटा है यही उनका सबसे बड़ा दुर्भाग्य है।
गोलू गुप्ता बेहद खतरनाक अंदाज में इस सीजन में नजर आ रही है। पिछले दो सीजन की अगर बात की जाए तो लड़कियों का वर्चस्व कम दिखाई दिया था। लेकिन तीसरे सीजन में लड़कियां धमाल करते हुए नजर आएंगी।
माधुरी यादव का मिर्जापुर के पिछले सीजन में भी अहम रोल रहा है। इस सीजन में भी वह अहम भूमिका में नजर आ रही है। सफेद साड़ी में उनका यह लुक इस सीजन में आईकॉनिक सीन बन जाएगा।
गुड्डू पंडित मिर्जापुर 3 में त्रिपाठी चौक पर कालीन भैया की लगी मूर्ति तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। जिसे साफ पता चलता है कि वह कालीन के वर्चस्व को पूरी तरह से मिटा देना चाहते हैं।
गुड्डू पंडित का यह गुस्से वाला रूप दिख रहा है जहां वह कालीन भैया की प्रतिमा को तोड़ने से पहले अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं।
यह सीजन गुड्डू पंडित के ही नाम रहेगा यह कहना गलत नहीं होगा, क्योंकि इसमें कालीन और गुड्डू के बीच की लड़ाई और पूर्वांचल पर वर्चस्व की कहानी को दर्शाया गया है। ट्रेलर देखकर यह साफ पता चलता है।