शारदीय नवरात्रि की अष्टमी और नवमी के दिन कन्याओं का पूजन किया जाता हैं इस मौके पर कन्याओं को 9 देवियों का रूप मानकर पूजन औऱ भोजन कराया जाता है। कन्यापूजन करने के बाद कई प्रकार की चीजें गिफ्ट में दे सकते हैं जो बजट फ्रेंडली होती है इसके खरीदने में ज्यादा पैसा भी चुकाना नहीं पड़ता हैं और कन्याएं भी गिफ्ट पाकर खुश हो सकती है।
कन्यापूजन पर करें गिफ्ट (सौ.डिजाइन फोटो)
शारदीय नवरात्रि की अष्टमी और नवमी के दिन कन्याओं का पूजन किया जाता हैं इस मौके पर कन्याओं को 9 देवियों का रूप मानकर पूजन औऱ भोजन कराया जाता है। इस मौके पर कन्याओं को भोजन इत्यादि के बाद गिफ्ट के तौर पर पैसे या फिर कुछ चीजें गिफ्ट में देते है। इस बार आप भी कन्यापूजन के समय गिफ्ट में नया यूनिक सोच रहे हैं तो इस प्रकार के गिफ्ट दे सकते है।
छोटी कन्याओं को आप कोई खिलौना गिफ्ट कर सकते हैं जिसमें कन्याओं को टेडी बियर या बार्बी डॉल गिफ्ट के तौर पर दे सकते है।
कन्याओं को आप गिफ्ट के तौर एक कॉम्बो सेट दे सकते हैं जिसमें हेयर एक्सेसरीज, जैसे हेयर बैंड, कुछ हेयर पिन, हेयर बीड्स, हेयर क्लिप्स, मोती के ब्रेसलेट्स, छोटा सा पर्स, पिंक हेयर कॉम्ब, जैसी चीजें होती है।
कन्याओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए मेंटल एक्सरसाइज और फिजिकल एक्टिविटी के लिए जंपिंग रोप गिफ्ट में दे सकते हैं और बच्चे हेल्दी रहते है।
कन्याओं को तोहफे देने के लिए आप स्टडी किट भी खरीद सकते हैं जो उनकी पढ़ाई के लिए इस्तेमाल होगा इसके लिए ही आप लंच बॉक्स या पानी की बोतल भी दे सकते हैं।