Diwali DIY Decorations Ideas: दीवाली आने में जहां पर कुछ दिन शेष बच गए है वहीं पर कई घरों और ऑफिस में तैयारियों का दौर भी शुरु हो गए है। दीवाली की सफाई से लेकर सजावट के लिए कुछ दिन पहले से ही तैयारी शुरु हो जाती है। पुरानी और बेकार चीजों को सफाई के दौरान फेंक देते है लेकिन यह काफी जरूरी होते है। इन चीजों की मदद से हम घर में आसान तरीकों से डेकोरेशन के आइटम्स तैयार कर सकते है।
1-खाली बोतलों से बनाएं रंग बिरंगे लैंप- दिवाली के डेकोरेशन के लिए आप सफाई के दौरान निकली खाली औऱ पुरानी प्लास्टिक या कांच की बोतल से रंग-बिरंगे लैंप बना सकते है। इन रंग-बिरंगी बोतल को बनाने का तरीका काफी आसान है। यहां पर कांच की इन बोतल को अच्छे से साफ करें और उसमें लड़ी वाले छोटे लाइट्स डालें। इन बोतलों को सजाने के लिए आप इन खाली बोतलों पर पेंट या ग्लिटर भी चिपका सकते हैं। इन्हें अपने घर के कोने में या बालकनी में सजाएं, जिससे दिवाली की रात आपका घर रोशनी से जगमगा उठे।
2-कुरियर बॉक्स से बनाएं वॉल आर्ट- आप दीवाली की शॉपिंग के दौरान मिले कुरियर बॉक्स की मदद से डेकोरेशन के आइटम्स तैयार कर सकते है। आप इन कुरियर बॉक्स को फेंकने की बजाय इनसे खूबसूरत क्रिएटिव डेकोरेटिव्स बना सकते हैं। इसे घर पर बनाने के लिए इन बॉक्स को तरह तरह के शेप में काटकर आप इन पर रंगीन कागज या फैब्रिक चिपकाएं और इन पर सजावट की चीजें चिपका दें। इसके अलावा आप अपनी दीवारों पर सजाएं,आप चाहें तो इन बॉक्स में छोटे-छोटे शोपीस या दीये भी रखकर सजा सकते हैं।
मिरर से बनाएं स्टाइलिश डेकोरेशन पीस-आप दीवाली की सजावट के लिए पुराने आइने के टुकड़ों से सजावट का सामान तैयार कर सकते है। इसके लिए आप मिरर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर एक फ्रेम या फोटो फ्रेम की तरह तैयार करें। वहीं पर चाहें तो, आप इसे किसी पुराने लकड़ी के बोर्ड पर चिपका कर खूबसूरत मोज़ाइक डिजाइन बना सकते हैं। इन डेकोरेटिव आइटम्स को आप लिविंग रूम या एंट्री के द्वार पर लगा सकते है।
पुराने कपड़ों से बनाएं कैंडल होल्डर और कुशन कवर-दीवाली की सफाई के दौरान निकले पुराने कपड़े जैसे साड़ी, दुपट्टा या टी-शर्ट आदि का इस्तेमाल कर आप अनोखे कैंडल होल्डर तैयार कर सकते है। यहां पर इस कपड़े को आप किसी छोटे कटोरे या गिलास को पुराने कपड़े से लपेटें और कैंडल होल्डर तैयार करें। वहीं पर आप पुराने कपड़ों से खूबसूरत कुशन कवर भी तैयार कर सकते है। यह घर के सोफे या बेड को दिवाली पर खूबसूरत लुक देता है।