IPL 2024 की ट्रॉफी कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने नाम की है। जिसके बाद पूरी टीम जश्न में डूबी दिखाई दी। सोशल मीडिया पर KKR टीम की ट्रॉफी कि साथ तस्वीरे वायरल हो रही है। जिसमें कप्तान श्रेयस अय्यर के अलावा टीम के मेंटर गौतम गंभीर शाहरुख खान और जुही चावला भी दिखाई दे रही है।
KKR की जीत का जश्न देखने लायक था। हर तरफ खुशी का माहौल दिखाई दे रहा था।
IPL 2024 का सीजन कई मायनों में बेहद शानदार रहा। इस टूर्नामेंट के शुरुआत से ही KKR धमाल मचा रही थी और अंत में कोलकाता ने खिताब भी जीता, जिसके बाद टीम का जश्न देखने लायक था।
KKR ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में तीसरी बार खिताब जीता है। अय्यर ने इस सीजन शानदार कप्तानी की और अपनी टीम को इस मुकाम तक पहुंचाया।
KKR के खिलाड़ियों की खुशी देखने लायक थी। 10 साल बाद ट्रॉफी जीतने की खुशी टीम के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी।
KKR की जीत का जश्न देखने लायक था। हर तरफ खुशी का माहौल दिखाई दे रहा था।
KKR के मेंटर गौतम गंभीर इस सीजन टीम पर काफी मेहनत करते दिखाई दिए। उनकी मेहनत रंग भी लाई और टीम ने खिताब जीता। फाइनल मैच के बाद वह अपने परिवार के साथ तस्वीर लेते दिखाई दिए।
इस फोटो में टीम के मालिक शाहरुख खान के साथ उनकी पीए पूजा ददलानी और गौतम गंभीर नजर आ रहे हैं।
KKR की को ऑनर जुही चावला और उनका परिवार ट्रॉफी के साथ फोटो लेते दिखाई दिया।
KKR फ्रेंचाइजी के लोग भी अपनी टीम को खिताब जीतते देख काफी खुश हुए। इस दौरान जुही चावला ने फ्रेंचाइजी के लोगों के साथ फोटो भी ली।