भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर स्थित जामठा के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में गुरुवार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में मेहमानों को 4-1 से पराजित किया। इस जीत के बाद भारत के हौसले बुलंद हैं। हालांकि टी20 में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव ने संभाली थी, जबकि वनडे में रोहित शर्मा टीम इंडिया की अगुआई करेंगे। भारत का अपने घर में वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद शानदार है।
वहीं पहली बार उपराजधानी में भारत और इंग्लैंड टीम के बीच होने जा रहे इस हाईवोल्टेज मुकाबले को देखने के लिए पूरा स्टेडियम खचाखच भर जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह सीरीज बेहद अहम है क्योंकि इसके बाद भारत और इंग्लैंड की टीमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए रवाना हो जाएंगी। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दोनों टीमें लय में आने की कोशिश करेंगी।
भारत ने अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक 52 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने 34 मैच जीते हैं जबकि 17 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच टाई रहा है। वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शुभमन गिल और के. एल. राहुल जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जो टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे।
ये सभी खिलाड़ी तरोताजा होकर टीम में लौट रहे हैं। गिल इस सीरीज में भारतीय टीम की उपकप्तानी करेंगे। दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम वनडे में वापसी करना चाहेगी, जबकि इंग्लैंड की कमान जोस बटलर के कंधों पर है। भारत ने इंग्लैंड को 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में बुरी तरह से मात दी, जिसके बाद अब मेन इन ब्ल्यू इंग्लिश टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए तैयार है।
देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम इंडिया अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए इंग्लैंड को वनडे सीरीज में भी हराने में सफल होती है, या इंग्लैंड इस सीरीज में वापसी करेगी। चैंपियंस ट्रॉफी के पहले दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम साबित हो सकती है। टीम इंडिया में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो रही है।
रोहित शर्मा की कप्तानी के साथ-साथ विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल भी वनडे टीम में नजर आएंगे। वहीं गेंदबाजों में हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह अपना दमखम विकेटों से दिखा सकते हैं।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, भारत ने 2023 वर्ल्ड कप के बाद साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ केवल दो वनडे सीरीज खेली हैं। रोहित ने कहा, टीम के खिलाड़ी अपने रोल और जिम्मेदारी को अच्छी तरह समझते हैं। राहुल और पंत में से किसी एक को चुनना बहुत मुश्किल है। राहुल ने 2023 वर्ल्ड कप के समय शानदार विकेटकीपिंग और बैटिंग की थी। हम इनमें से किसी एक को ही प्लेइंग-XI में शामिल कर सकते हैं। दोनों अपने दम पर किसी भी मैच को जिता सकते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। इस पर रोहित शर्मा ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि स्पिनर वरुण चक्रवर्ती चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह बनाने के दावेदार हैं। भारतीय कप्तान ने कहा कि यह सब इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में उनके प्रदर्शन पर निर्भर करता है। “उन्होंने कुछ अलग ही करके दिखाया है। मैं समझता हूं कि यह टी20 प्रारूप है, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है, इसीलिए हम बस एक विकल्प देखना चाहते थे और इसी वजह से हमने उन्हें टीम में शामिल किया है।”
बता दें कि टीम इंडिया में वापसी करने के बाद से ही वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में 12 विकेट लिए थे। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने 14 विकेट हासिल किए थे। इस सीरीज में उन्होंने एक मैच में 5 विकेट हॉल भी लिए थे। वो टी20 में एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी हैं।
एक और भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज वनडे सीरीज से जसप्रीत बुमराह चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए। वहीं भारतीय खेमे में मैच के पूर्व एक बुरी खबर सामने आई। सूत्रों के अनुसार, बुधवार रात टीम के आलराउंडर हार्दिक पांड्या भी पेट दर्द की शिकायत करने लगे। हार्दिक को रात साढ़े नौ बजे मिडास अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉ. धांडे ने उनकी जांच की जानकारी दी है। अगर उनकी तबीयत वाकई खराब रही तो उन्हें कल के मैच में होने की गुंजाइश कम हो सकती है, जिस कारण टीम इंडिया के गेंदबाजी खेमें पर इसका प्रभाव पड़ सकता है।