दोस्ती का दिन वैसे तो सच्चे दोस्तों के बीच हर दिन होता है लेकिन इस रिश्ते को पूरी दुनिया में व्यक्त करने के लिए इस साल 4 अगस्त को फ्रेंडशिप डे मनाया जाएगा। यह दिन अपने उन खास दोस्तों को शुक्रिया कहने का दिन है जो बुरे वक्त सपोर्ट सिस्टम बनें रहे। इन दोस्तों के प्रति प्यार दिखाने के लिए आप कुछ खास तरह के गिफ्ट कर सकते हैं जो इस प्रकार है।
हेंडमेड कस्टमाइज्ड कार्ड- फ्रेंडशिप डे के मौके पर आप अपने जीवन में उनके होने का खास अहसास दिलाने के लिए एक कस्टमाइज्ड कार्ड बनाकर गिफ्ट दे सकते हैं। इस कार्ड पर आप अपने दोस्त के लिए विशेष संदेश भी लिख सकते हैं।
पर्सनलाइज्ड फ्रेम- आप अपने सबसे खास दोस्त को उनके साथ वाली आपकी प्यारी सी तस्वीर फ्रेम करवा कर दे सकते है। जिसके जरिए आपका रिश्ता पास नहीं होते हुए भी खास रहेगा।
चॉकलेट बुके- दोस्ती में मिठास घोलने के लिए आप अपने दोस्तों को चॉकलेट बुके भी गिफ्ट कर सकते हैं। आप बाजार से अपनी फ्रेंड के पसंदीदा चॉकलेट खरीदकर घर ले आएं। फिर इसे घर पर ही कलरफुल पेपर और रिबन से सजाएं।
डेकोरेशन प्लांट- इस दोस्ती के खास दिन पर आप अपने खास दोस्त को डेकोरेशन प्लांट भी तोहफे में दे सकते है। यह यूनिक होने के साथ इकोफ्रेंडली रहेगा।
फोटो बुक- दोस्ती के खास दिन के मौके पर आप फोटो फ्रेम से और ज्यादा अच्छा ऑप्शन है फोटो बुक या एल्बम गिफ्ट कर सकते है। इसमें आपके साथ बिताएं हर लम्हे की तस्वीर एक साथ संजोए रहेगी।
कस्टमाइज्ड मग - आप अपने खास दोस्त को दोस्ती के इस दिन एक कस्टमाइज्ड मग बनाकर भी दे सकते हैं। इसके लिए आपको एक मग लेकर उसपर थोड़ी बहुत पेंटिंग करना होगा। आप चाहें तो इस पर आपके दोस्त का नाम या कोट लिख सकते है।