अक्षय खन्ना (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Akshaye Khanna Drishyam 3 Exit Reason: दृश्यम फ्रेंचाइजी बॉलीवुड की सबसे सफल थ्रिलर सीरीज में से एक मानी जाती है। हाल ही में मेकर्स ने दृश्यम 3 की आधिकारिक घोषणा कर दी, जिसके बाद से दर्शकों की एक्साइटमेंट चरम पर है। यह फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। एक बार फिर अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन और रजत कपूर अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। हालांकि, कास्ट लिस्ट सामने आते ही फैंस को एक बड़ा झटका लगा, अक्षय खन्ना का नाम इसमें शामिल नहीं था, जबकि वह दृश्यम 2 का अहम हिस्सा रहे थे।
साल 2022 में रिलीज हुई दृश्यम 2 में अक्षय खन्ना ने पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था। उनकी गंभीर एक्टिंग और इंटेंस स्क्रीन प्रेजेंस को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से जबरदस्त तारीफ मिली थी। यही वजह है कि फैंस को पूरी उम्मीद थी कि वह दृश्यम 3 में भी नजर आएंगे। लेकिन जब यह साफ हुआ कि अक्षय फिल्म का हिस्सा नहीं हैं, तो दर्शकों में निराशा छा गई। अब इस फैसले के पीछे की असली वजह सामने आई है।
सूत्रों के मुताबिक, हाल के दिनों में अक्षय खन्ना का करियर एक बार फिर ऊंचाई पर पहुंच गया है। ‘छावा’ में दमदार खलनायक की भूमिका और ‘धुरंधर’ में शानदार परफॉर्मेंस के बाद वह इंडस्ट्री के सबसे डिमांडिंग एक्टर्स में शामिल हो गए हैं।
इसी के चलते उन्होंने अपनी फीस में बड़ा इजाफा किया। बताया जा रहा है कि दृश्यम 3 के लिए अक्षय खन्ना ने करीब 21 करोड़ रुपये की फीस की मांग की थी। मेकर्स को यह रकम फिल्म के बजट से बाहर लगी, जिसके चलते बात आगे नहीं बढ़ पाई।
सिर्फ फीस ही नहीं, बल्कि एक और मुद्दे पर भी दोनों पक्षों में सहमति नहीं बन सकी। रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय खन्ना ने अपने किरदार के ऑन-स्क्रीन लुक में बदलाव का सुझाव दिया था और इस रोल के लिए विग पहनने की इच्छा जताई थी।
हालांकि, फिल्म के मेकर्स इस बदलाव के पक्ष में नहीं थे। उनका मानना था कि दृश्यम 2 में अक्षय बिना विग नजर आए थे, इसलिए किरदार की निरंतरता बनाए रखने के लिए लुक में किसी तरह का बदलाव नहीं होना चाहिए।
ये भी पढ़ें- राम चरण-जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘पेड्डी’ का दिल्ली शेड्यूल पूरा, ‘चिकिरी चिकिरी’ गाना बना ग्लोबल हिट
फीस और लुक से जुड़े इन मतभेदों के चलते आखिरकार मेकर्स ने अक्षय खन्ना को दृश्यम 3 से बाहर रखने का फैसला लिया। हालांकि, फैंस अब भी मानते हैं कि उनकी मौजूदगी फिल्म को और ज्यादा दमदार बना सकती थी। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि बिना अक्षय खन्ना के दृश्यम 3 दर्शकों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरती है।