राम गोपाल वर्मा का बॉलीवुड पर तंज
Ram Gopal Varma On Dhurandhar: रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ की जबरदस्त सफलता के बावजूद बॉलीवुड इंडस्ट्री की खामोशी अब चर्चा का विषय बन गई है। जहां फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है और दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ है, वहीं कई बड़े सेलेब्रिटीज और फिल्ममेकर्स की ओर से इसकी खुलकर तारीफ देखने को नहीं मिली। इसी चुप्पी को लेकर अब मशहूर निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने बॉलीवुड पर सीधा तंज कसा है।
राम गोपाल वर्मा शुरू से ही ‘धुरंधर’, इसके निर्देशक आदित्य धर और पूरी स्टार कास्ट की खुलकर तारीफ करते रहे हैं। अब उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक लंबा पोस्ट शेयर करते हुए इंडस्ट्री के रवैये पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि बॉलीवुड के कई लोगों को फिल्म की ऐतिहासिक सफलता हजम नहीं हो रही है।
राम गोपाल वर्मा ने लिखा कि जब भी कोई बेहद दमदार और बड़ी हिट फिल्म आती है, तो इंडस्ट्री के कई लोग उसे नजरअंदाज करना पसंद करते हैं। वजह यह होती है कि उन्हें लगता है कि वे उस स्तर की फिल्म बना ही नहीं पाएंगे। ऐसे में वह फिल्म उनके लिए एक खतरे की तरह बन जाती है। उन्होंने कहा कि यह बात खासतौर पर उन तथाकथित पैन-इंडिया फिल्मों पर लागू होती है, जो पहले से तय पुराने फॉर्मूले पर बनाई जा रही हैं और जिन्हें अब ‘धुरंधर’ जैसी फिल्मों ने अप्रासंगिक कर दिया है।
Whenever a path breaking and monstrous hit like #dhurandhar comes , the industry people will wish to ignore it because they will feel threatened by it due to their inability to match it’s standards ..So they will think of it as a nightmare, which will vanish when they wake up in… — Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) December 25, 2025
राम गोपाल वर्मा ने अपनी बात समझाने के लिए एक दिलचस्प उदाहरण भी दिया। उन्होंने ‘धुरंधर’ की तुलना एक बड़े और डरावने कुत्ते से की, जो हर प्रोडक्शन ऑफिस में चुपचाप घूमता रहेगा। उन्होंने लिखा कि भले ही लोग उसका नाम लेने से बचें, लेकिन वह उनके दिमाग से निकलने वाला नहीं है। यह फिल्म उन सभी मेकर्स के लिए डरावना सपना बन जाएगी, जो अब भी भारी VFX, महंगे सेट, आइटम सॉन्ग और हीरो पूजा वाले पुराने टेम्पलेट पर भरोसा करते हैं।