Karwa Chauth Blouse Design: करवा चौथ व्रत 10 अक्टूबर को महिलाओं द्वारा रखा जाएगा। इस व्रत के मौके पर पूजा का जितना महत्व होता है उतना ही महिलाएं सजने-संवरने पर ध्यान देती है। कहते हैं कि, व्रत के दौरान 16 श्रृंगार करके पूजा करना चाहिए। करवा चौथ के लिए आपने अगर साड़ी खरीद ली है और इसका ब्लाउज बनवाने का सोच रहे है तो यहां हम आपको कुछ शानदार डिजाइन की जानकारी दे रहे हैं जो आपके लुक को बढ़ा देती है।
सिंपल साड़ी के साथ इस तरह का पफ स्लीव वाला ब्लाउज सिलवा सकते है। यह डिजाइन आपकी साड़ी पर फबेगा तो वहीं पर आपको हैवी ज्वैलरी कैरी करने की आवश्यकता नहीं होगी।साड़ी के पल्लु में प्लीट्स जरूर बनाएं, ताकि ब्लाउज का डिजाइन दिखे।
पफ डिजाइन वाला ब्लाउज ही हमेशा ट्रेंड में रहता है लेकिन आप चाहें तो कटरीना के इस लुक के जैसा ब्लाउज अपने लिए तैयार करा सकती हैं। इस डिजाइन में आधी बाजू को कपड़े की है, जबकि आधी बाजू पर पफ स्टाइल में नेट लगा है।
आप करवा चौथ पर साड़ी खरीदने के बाद ब्लाउज की डिजाइन को लेकर कंफ्यूज है तो ब्लेजर स्टाइल का ब्लाउज सिलवा सकते है। आप ब्लेजर स्टाइल वाला ब्लाउज बनवाने जा रही हैं, तो उसपर साड़ी से मैचिंग वर्क जरूर होना चाहिए।
आप चाहें तो लहंगे और साड़ी के साथ के लिए ऐसा ही फुल स्लीव ब्लाउज बनवा सकती हैं। आजकल इस तरह के ब्लाउज डिजाइन का भी चलन है। ऐसे में बिना सोचे आप भी ऐसा ही फुल स्लीव ब्लाउज अपने लिए बनवाएं।
आप करवा चौथ पर साड़ी पहनने वाली है तो इसके लिए ब्लाउज डिजाइन में हैवी वर्क स्टाइल को चुन सकते है, ब्लाउज बनवाने के लिए आपको सिर्फ हैवी वर्क और बॉर्डर वाले फैब्रिक का चयन करना होगा। ऐसा ब्लाउज बनवाते समय नेकलाइन का ध्यान अवश्य रखें।
ये ब्लाउज भी काफी मॉडर्न और क्लासी लुक देगा। इस ब्लाउज का नेकलाइन ही इसकी खासियत है। किसी भी तरह की साड़ी के साथ ये ब्लाउज डिजाइन काफी अच्छा लगेगा। हालांकि, अगर आप सिल्क की साड़ी पहन रही हैं, तो इस डिजाइन को अवॉइड करें।