अगर आप हॉलीवुड फिल्म के शौकीन है, तो आपको इस साल की सबसे बेहतरीन हॉलीवुड फिल्म के बारे में जानना चाहिए। इस साल ऐसी कई हॉलीवुड मूवीस आई है, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया है। आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में...
फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम
हॉलीवुड फिल्म इनसाइड आउट 14 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म काफी शानदार कमाई करने के मामले नंबर एक पर है। यह एक इनसाइड फिल्म है जिसे कैरी करने ने डायरेक्ट किया है।
डेडपूल एंड वूल्वरिन 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। डेडपूल एंड वूल्वरिन फिल्म अमेरिकी सुपरहीरो पर आधारित है। मार्बल सिनेमा की ये 34वीं भी फिल्म है, जिसे शॉन लेवी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के लीड हीरो के रूप में रेनॉल्ड्स और ह्यु जैकमैन ने शानदार काम किया है।
डेस्पिकेबल फिल्म तीसरे नंबर पर है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है। ये फिल्म भी एक अमेरिकी एनिमेटेड फ़िल्म है। डिस्क्लेमर फ्रेंचाइजी की ये छठी फिल्म है और सीरीज की चौथी फिल्म है। इस फिल्म को कृष रेनॉल्ट ने डायरेक्ट किया है।
हॉलीवुड फिल्म कुंग फू पांडा 4 सातवें नंबर पर है। यह फिल्म एक मार्शल आर्ट अमेरिकन कॉमेडी फिल्म है। इसका डायरेक्शन माइक मिशन ने किया है। ये कुंग फू पांडा फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है और इसमें जैक ब्लैक और इयान मैकशेन ने लीड रोल किए हैं।
गॉडजिला और कोंग- द न्यू अंपायर छठवें नंबर पर है। मार्च के आखिरी हफ्ते में रिलीज हुई ये फिल्म गॉडजिला और कॉन्ग के मॉन्सटर्वर्स का अगला हिस्सा है। इसका डायरेक्शन एडम विंगर्ड ने किया है और इसके रेबेका हॉल, ब्रायन टायरी हेनरी और डैन स्टीवंस ने अहम रोल किए हैं।
पांचवें नंबर पर टिकी हुई है ट्विस्टर्स 19 जुलाई को रिलीज हुई है। ट्विस्टर्स अमेरिकी फिल्म डिजास्टर यानी आपदा पर आधारित फिल्म है। इसका डायरेक्शन ली इसाक चुंग ने किया है और ग्लेन पॉवेल, डेजी एडगर-जोन्स ने शानदार रोल निभाए हैं।
चौथे नंबर पर काबिज है ड्यून: पार्ट टू ये एक एपिक साइंस अमेरिकी फिक्शन फिल्म है। इसका डायरेक्शन डेनिम्स वैल्यू ने किया है। ये फिल्म 2019 में आई ड्यून का अगला पार्ट है। इसमें ऑस्टिन बटलर और फ्लोरेंस पुत्र के साथ-साथ टिमोशी चेलमेट में अहम रोल निभाए हैं।