दिल्ली विधानसभा की सबसे चर्चित सीट, नई दिल्ली, जहां से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार 2014 से चुनाव जीतते आ रहे हैं, इस बार और भी दिलचस्प हो गई है। 2014 में केजरीवाल ने इस सीट पर शीला दीक्षित को हराकर अपनी सियासी शुरुआत की थी। अब कांग्रेस ने इस सीट पर शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को चुनावी मैदान में उतारा है, जिससे मुकाबला और भी रोचक हो गया है।
दिल्ली चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टाी के तरफ से मनोज तिवारी का नाम इस बार काफी चर्चा में है । अगर दिल्ली में भारतीय जनता पार्टाी चुनाव जीत जाती है इनके नाम पर बात हो सकती है। मनोज तिवारी बीजेपी के सबसे बड़े चेहरे में से एक हैं।
कांग्रेस ने दिल्ली की नई दिल्ली सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को टिकट दिया है, जो दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं।
आतिशी के मुख्यमंत्री होने के चलते कालकाजी सीट हाई प्रोफाइल सीट हो गई है। बता दें कि इसी के चलते कांग्रेस ने चांदनी चौक सीट से विधायक रहीं अलका लांबा को कालकाजी से प्रत्याशी बनाया है।
दिल्ली विधानसभा की चर्चित सीट कालकाजी सीट से दिल्ली की सीएम अतीशी के खिलाफ कांग्रेस ने अलका लांबा को उतारा है। कांग्रेस ने कालकाजी से अलका लांबा को अपना उम्मीदवार बनाया है, हालांकि अलका लांबा इस क्षेत्र से बाहर की हैं। अलका लांबा को चुनावी मैदान में उतारने में स्थानीय कांग्रेस नेताओं और पूर्व विधायक सुभाष चोपड़ा की अहम भूमिका है।
दिल्ली के मौजूदा सांसद बांसुरी स्वराज के नाम को लेकर भी काफी चर्चा है । बता दें कि बांसुरी स्वराज पूर्व विदेश मंत्री स्व. सुषमा स्वराज की बेटी हैं और इसको लेकर चर्चाएं तेज है कि महिला और स्व. सुषमा स्वराज की वजह से वो सीएम पद की रेस में जगह बनाए हुईं हैं।
कांग्रेस पार्टी में सीएम उम्मीदवार को लेकर अंदरखाने चर्चा तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि अगर पार्टी सरकार बनाने की स्थिति में आती है, तो संदीप दीक्षित का नाम सीएम के रूप में सामने आ सकता है। इस बारे में पार्टी के भीतर विचार-विमर्श चल रहा है।