हर साल की तरह 8 मार्च को महिला दिवस मनाया जाएगा। महिलाओं को समर्पित इस दिन पर कई कार्यक्रम आयोजित होने वाले है अगर आप भी विमेंस डे को स्पेशल बनाना चाहते है तो गुलाबी रंग की साड़ियों से दिन बना सकते है।
महिला दिवस पर पहनें गुलाबी रंग की साड़ी (सौ.सोशल मीडिया)
Gulabi Saree: महिला दिवस आने वाला है जो हर साल की तरह 8 मार्च को मनाया जाएगा। महिलाओं को समर्पित इस दिन पर कई कार्यक्रम आयोजित होने वाले है अगर आप भी विमेंस डे को स्पेशल बनाना चाहते है तो गुलाबी रंग की साड़ियों से दिन बना सकते है।
शिफॉन पिंक साड़ी- इस फैब्रिक की साड़ियां हर किसी को पसंद होती है इसके साथ आप मिनिमल ज्वेलरी और अलग रंग का ब्लाउज पहनकर अपना खूबसूरत अंदाज दिखा सकते है।
हल्के वर्क वाली गुलाबी साड़ी- आप गुलाबी रंग की साड़ी चुन रहे है तो गुलाबी साड़ी पर कलरफुल वर्क वाला डिजाइन चुन सकते है। इसके लुक को और खूबसूरत बना रहा है। ऐसे में आप भी इसे कैरी कर सकती हैं।
गुलाबी सिल्क साड़ी- आप गुलाबी रंग की साड़ी महिला दिवस पर पहनने का सोच रहे है तो आप सिल्क की साड़ी चुन सकते है।सिल्क की साड़ी पहनते वक्त अपने मेकअप और ज्वेलरी का खास ध्यान रखें।
सीक्विन वर्क वाली गुलाबी साड़ी- यहां पर इस डिजाइन की साड़ी आपका लुक ग्लैमर बना देगी। इसके साथ आप स्लीवलेस ब्लाउज पहन सकते है। ये आपके लुक को खूबसूरत बनाने का काम करेगा।
गुलाबी रंग की सूती साड़ी- गर्मी का मौसम आ गया है यहां पर गुलाबी रंग की साड़ी खरीद रहे हैं तो आप सूती या कॉटन कपड़े की साड़ी पहन सकते है। हल्की ये साड़ी आपको आगे भी काम आ सकती है।
बॉर्डर वाली गुलाबी साड़ी- यहां पर आप गुलाबी रंग की इस साड़ी में बॉर्डर स्टाइल की साड़ी चुन सकते है। इस साड़ी के साथ मेकअप में आप छोटा सा मांगटीका और माथे पर बिंदी अवश्य लगाएं। ये आपके लुक को खूबसूरत बनाने का काम करेगी।