हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में आप पहाड़ों की खूबसूरती तो निहार ही सकते हैं और यहां पर शांति-सुकून से वक्त बिता सकते हैं, जिसेस आपका सारा स्ट्रेस दूर हो जाएगा।
आपको पता है कि पहाड़ी राज्य हिमाचल की खूबसूरती, यहां की संस्कृति और शांति भरा वातावरण पर्यटकों को खासा आकर्षित करता है,
दिवाली का त्योहार पूरे देश में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है और दिवाली की रात हर जगह जबरदस्त रौनक देखने को मिलती है। दरअसल छोटी दिवाली और बड़ी दिवाली के बारे में तो आप भी जानते ही होंगे, लेकिन क्या आप ऐसी जगह के बारे में जानते हैं जहां ‘बूढ़ी दिवाली’ मनाई जाती है।
इसे ‘इगास’ पर्व के नाम से भी जाना जाता है। जहां पर बूढ़ी दिवाली मनाई जाती है वो जगह भी इतनी खूबसूरत है कि जिंदगी में एक बार तो विजिट करना ही चाहिए और अगर आप एक बार यहां पर चले गए तो बार-बार यहां की ट्रिप प्लान जरुर करना चाहेंगे।
बता दें कि एक जगह ऐसी भी है, जहां की दिवाली सेलिब्रेट करना आपके लिए बहुत यादगार रहेगा और आपको अपने घर की दिवाली भी नहीं छोड़नी पड़ेगी। दरअसल ‘बूढ़ी दिवाली’ हिमाचल में सेलिब्रेट होती है और इसे प्रमुख्य दीपावली पर्व के एक महीने बाद सेलिब्रेट किया जाता है। तो आइए देखें इसके बारे में ।
आपको पता है कि पहाड़ी राज्य हिमाचल की खूबसूरती, यहां की संस्कृति और शांति भरा वातावरण पर्यटकों को खासा आकर्षित करता है, तो वहीं यहां का शहर ‘कुल्लू’ लोगों के बीच एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। यहां पर आप आकर आप ‘बूढ़ी दिवाली’ के फेस्टिवल को एंजॉय कर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में आप पहाड़ों की खूबसूरती तो आप देखते ही जाएंगे,यहां पर शांति-सुकून से आप समय भी बिता सकते हैं, जिसेस आपका सारा थकान दूर हो जाएगा। इसके साथ कुल्लू में श्री हनोगी मंदिर जा सकते हैं।
बता दें कि यहां मंदिर ब्यास नदी के किनारे पर बना हुआ है और दृश्य भी बहुत मनोरम होते हैं। इसके साथ ही कुल्लू में आप रघुनाथ टेम्पल, बिजली महादेव मंदिर, गुरुद्वारा मणिकर्ण साहिब, कैसरघर, भृगु झील, खीर गंगा जैसी कई खूबसूरत जगहों को भी आप एक्सप्लोर कर सकते हैं।
दरअसल हिमाचल में जो बूढ़ी दिवाली मनाई जाती है उसमें दीपक जलाने के साथ ही हाथों में जलती हुई मशाल लेकर उत्सव मनाया जाता है।
इस दिन लोक गीत गाए जाते हैं और पारंपरिक नृत्य किया जाता है। इसके साथ ही यहां पर कई प्रोग्राम आयोजित होते हैं, जिन्हें देखना आपके लिए एक बढ़िया एक्सपीरियंस हो सकता है।