सांकेतिक तस्वीर (सोर्स- सोशल मीडिया)
Congress Odisha Band: ओडिशा के बालासोर स्थित फकीर मोहन कॉलेज की स्टूडेंट के आत्मदाह और मौत के बाद सियासत जोर पकड़ रही है। इस घटना को लेकर अब कांग्रेस के नेतृत्व में आठ विपक्षी दलों ने 17 जुलाई को एक दिवसीय ओडिशा बंद का आह्वान किया है। बीते कल पूर्व सीएम नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल ने भी ओडिशा बंद बुलाया था।
बंद के विषय में जानकारी देते हुए ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने कहा कि ओडिशा बंद को वाम दलों समेत 8 दलों का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने यह भी दावा किया कि बालासोर स्थित फकीर मोहन कॉलेज में हुई यह घटना दर्शाती है कि राज्य की मोहन चरण माझी सरकार महिलाओं की सुरक्षा करने में विफल रही है।
उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, “वह पेट्रोल लेकर आई और सब चुपचाप देखते रहे। किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की।” दास ने आगे कहा कि मृतक छात्रा को न्याय दिलाने के लिए बंद का आह्वान किया गया है। हालांकि यह बंद पूर्णतयः शांतिपूर्ण होगा। कार्यकर्ताओं को किसी भी तरह की हिंसा या उपद्रव न करने की हिदायत दी गई है।
घटना के विरोध में बीजेडी ने भी बीते कल यानी 16 जुलाई ओडिशा बंद बुलाया था। इस दौरान कार्यकर्ता जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए थे। बीजू जनता दल के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह टायर जलाकर विरोध जताया था। पार्टी ने सीएम और स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग भी की थी।
ओडिशा के बालासोर स्थित फकीर मोहन (स्वायत्त) कॉलेज की छात्रा के साथ प्रोफेसर समीर साहू ने यौन शौषण की कोशिश की। उसने जब कॉलेज के प्रिंसिपल से शिकायत की तो उन्होंने छात्रा पर ही शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया। इसके विरोध में छात्रा ने कॉलेज के गेट के सामने खुद को आग के हवाले कर दिया।
यह भी पढ़ें: ओडिशा में छात्रा की मौत पर BJD कार्यकर्ताओं का प्रर्दशन, पुलिस ने बरसाईं लाठियां
इस घटना में वह बुरी तरह जल गई। उसे राजधानी भुवनेश्वर में AIIMS में भर्ती कराया गया। यहां तीन दिन मौत से संघर्ष के बाद सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद मामले ने और ज्यादा तूल पकड़ लिया है।