फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम
मुंबई: सनी देओल की फिल्म लाहौर 1947 सिनेमा घरों में गदर मचाने के लिए तैयार है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। जल्दी पोस्ट प्रोडक्शन का काम कंप्लीट किया जाएगा और फिल्म 26 जनवरी 2025 में रिलीज हो जाएगी। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि ‘गदर 2’ के बाद सनी देओल के प्रशंसकों को एक बार फिर सनी देओल का एक्शन सिनेमाघर में देखने को मिलेगा।
ग़दर 2 के रिलीज होने के बाद से ही सनी देओल के फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म ‘लाहौर 1947’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि फैंस के इंतजार की घड़ी अब खत्म हो चली है। इस फिल्म में सनी देओल के साथ प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी और कहा यह भी जा रहा है कि इस फिल्म में आमिर खान भी नजर आएंगे। हालांकि उनका रोल कैमियो होगा, लेकिन फिर भी यह फिल्म सनी देओल के लिए बड़ी फिल्म साबित होगी यह कहा जा सकता है।
ये भी पढ़ें- सारा अली खान के बर्थडे पर करीना का मैसेज देख हैरान हुए लोग
‘लाहौर 1947′ की खत्म हुई शूटिंग
फिल्मकार राजकुमार संतोषी के निर्देशन वाली और सनी देओल तथा प्रीति जिंटा अभिनीत फिल्म ‘‘लाहौर 1947” की शूटिंग पूरी कर ली गई है। फिल्म में शबाना आजमी भी मुख्य भूमिका में हैं और इसका निर्माण आमिर खान ने आमिर खान प्रोडक्शंस के माध्यम से किया है। फिल्म निर्माण से जुड़े एक करीबी सूत्र के अनुसार, फिल्म की शूटिंग 70 दिन के व्यस्त कार्यक्रम में पूरी हो गई। उन्होंने कहा, ‘‘बिना किसी विराम के फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गई है।
जाने-माने अभिनेताओं को फिल्म में अपनी अदाकारी से जादू बिखेरता देखना एक शानदार अनुभव रहा है।” सूत्र ने कहा, ‘‘मोटे तौर पर फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। राज जी अपने काम से उत्साहित हैं।” ‘‘लाहौर 1947” की कहानी का खुलासा नहीं किया गया है। फिल्म में एआर रहमान का संगीत और जावेद अख्तर के बोल होंगे।