शिल्पा शेट्टी मां दुर्गा की भक्ति में हुई लीन (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: इन दिनों पूरा बॉलीवुड नवरात्रि के रंग में रंगा हुआ है। हर तरफ दुर्गा पूजा की धूम है। इसी बीच एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा भी नवरात्रि सेलिब्रेट करती दिखीं। 3 अक्टूबर को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर मुंबई स्थित अपने घर की एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो माता की भक्ति में लीन नजर आ रही है। उनका पूरा घर फूलों से सजा हुआ नजर आ रहा है। एक्ट्रेस माता रानी को तरह-तरह का भोग लगाती नजर आ रही हैं। उनके इस भक्तिभाव को देखकर फैंस भी उन्हें नवरात्रि की बधाई देने से पीछे नहीं हटे।
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अक्सर अपने ट्रेडिशन को फॉलो करती नजर आती हैं। इसी तरह एक्ट्रेस ने एक रील शेयर करते हुए अपनी भक्ति को साबित किया है। एक्ट्रेस ने अपने पूजा घर का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है, जिसमें उन्होंने नवरात्रि के लिए माता की चौकी सजाई है। चौकी को उन्होंने फूलों और तरह-तरह के भोग के साथ बहुत ही खूबसूरती से सजाया है। साथ ही एक्ट्रेस केले के पत्तों पर ट्रेडिशनल तरीके से माता को भोग अर्पित करती भी नजर आईं।
एक्ट्रेस के इस भक्ति भाव को देखकर उनके फैंस भी उनके कायल हो गए। एक्ट्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बहुत ही प्यारा सा कैप्शन भी लिखा। वीडियो के कैप्शन में शिल्पा लिखती हैं, ‘जय माता दी! यह नवरात्रि आपके और आपके प्रियजनों के लिए शक्ति, सकारात्मकता और अनंत आशीर्वाद लेकर आए।’ फैंस भी वीडियो पर प्यारे-प्यारे कमेंट करते दिखे। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘हैप्पी नवरात्रि मेरी प्यारी शिल्पा शेट्टी जी।’ वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘आपको भी हमारी तरफ से हैप्पी नवरात्रि पूरे परिवार को।’
यह भी देखें-मलाइका अरोड़ा संग ब्रेकअप की अफवाहों के बीच अर्जुन कपूर ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, कहा ‘ये आपकी दुआएं….’
अगर बात करें शिल्पा शेट्टी के वर्कफ्रंट की, तो एक्ट्रेस जल्दी ही ‘केडी-द डेविल’ में सत्यवती अग्निहोत्री के तौर पर नजर आने वाली हैं। इस कन्नड़ को केवीएन प्रोडक्शंस के तहत सुप्रीथ ने तैयार किया है। इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी के साथ-साथ ध्रुव सरजा, रेशमा नानाया, वी रविचंद्रन, रमेश अरविंद, जीशु सेनगुप्ता, संजय दत्त और नोरा फतेही भी नजर आने वाली हैं।