Jackie Shroff And Subhash Ghai (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Jackie Shroff On Subhash Ghai: बॉलीवुड अभिनेता और सुपरस्टार जैकी श्रॉफ अपनी एक्टिंग और खास अंदाज़ के दम पर आज भी नई पीढ़ी के पसंदीदा एक्टर्स में से एक हैं। अपनी इस सफलता का श्रेय जैकी श्रॉफ हमेशा फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई को देते हैं, जिन्होंने उन्हें इंडस्ट्री में पहला ब्रेक दिया।
हाल ही में, आईआईएफए अवॉर्ड का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें जैकी श्रॉफ भावुक होते हुए सुभाष घई को अपने सिनेमाई सफर का असली हीरो बताते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में जैकी श्रॉफ ने अपनी जड़ों और सुभाष घई के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि कैसे घई ने उन्हें बिना किसी एक्टिंग बैकग्राउंड के बड़ा मौका दिया।
जैकी का बयान: उन्होंने कहा, “मैं एक चॉल का लड़का हूं। झुग्गी में रहता था। मुझे एक्टिंग का कोई आइडिया नहीं था। सुभाष घई ने मुझे हीरो बनने का मौका दिया और मैं हीरो बन गया।”
गाइडेंस का महत्व: जैकी ने आगे कहा कि उन्हें नहीं पता कि घई ने उनसे यह कैसे करवाया, क्योंकि उन्हें हिंदी भी ठीक से नहीं आती थी। उन्होंने कहा, “सुभाष घई ने मुझे गाइड किया, काबिल बनाया और अनिल कपूर जैसे बड़े एक्टर्स के साथ खड़े होने का मंच दिया। सुभाष, मैं आपकी बहुत इज्जत करता हूं। आपने मुझे यहां तक पहुंचाया। बहुत-बहुत धन्यवाद।”
ये भी पढ़ें- ‘इक्कीस’ ही नहीं, ‘बॉर्डर 2’ और ‘धुरंधर 2’ समेत 2026 में रिलीज होंगी देशभक्ति से भरपूर ये फिल्में
जैकी श्रॉफ का जीवन संघर्षों से भरा रहा है। आर्थिक तंगी के कारण वह स्कूल की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए और परिवार को चलाने के लिए छोटे-मोटे काम किए, जिसके बाद उन्होंने मॉडलिंग में किस्मत आजमाई।
डेब्यू: एक्टिंग उनका प्लान नहीं था, लेकिन साल 1983 में सुभाष घई की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘हीरो’ से उन्हें बड़ा ब्रेक मिला। मीनाक्षी शेषाद्री के साथ उनकी जोड़ी सुपरहिट रही और उनकी एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
बहुमुखी प्रतिभा: करियर में उतार-चढ़ाव आने के बावजूद जैकी श्रॉफ ने हार नहीं मानी। उन्होंने खुद को रोमांटिक हीरो से लेकर गंभीर रोल तक में ढाला। ‘परिंदा’, ‘गर्दिश’, ‘रंगीला’ और ‘देवदास’ जैसी फिल्मों में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई, जिसने उनकी बहुमुखी प्रतिभा को साबित किया।
जैकी श्रॉफ की सबसे बड़ी खासियत यह है कि स्टार बनने के बाद भी वे अपनी जड़ों से जुड़े रहे। उनका जमीनी अंदाज और अनोखी स्टाइल आज भी फैंस को बेहद पसंद है।