Khesari Lal Yadav Controversy With Power Star Said Pawan Singh Know Only Singing Nothing Else
Khesari Lal Yadav ने पावर स्टार से लिया पंगा! बोले ‘Pawan Singh को गाने के अलावा……क्या आता?’
Khesari Lal Yadav Replied Pawan Singh: भोजपुरी सिनेमा के दो बड़े चेहरे पवन सिंह और खेसारी लाल यादव दोनों ही भोजपुरी स्टार अपने गानों और फिल्मों को लेकर भी काफी चर्चाओं में रहते हैं। दोनों का ही फैन बेस बहुत ही तगड़ा है। दोनों के फैंस के बीच अक्सर सोशल मीडिया वॉर जारी रहती है। एक बार फिर इनके बीच का पंगा शुरु हो चुका है। आइए जानें पूरा मामला...
खेसारी लाल यादव ने पावर स्टार पवन सिंह से लिया पंगा! (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
Follow Us
Follow Us :
Khesari Lal Yadav Replied Pawan Singh: भोजपुरी सिनेमा के दो बड़े चेहरे पवन सिंह और खेसारी लाल यादव आए दिन एक-दूसरे से खिलाफ बयानबाजियां रहे हैं। दोनों के बीच की ये लड़ाई खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। दोनों भोजपुरी स्टार अपने गानों और फिल्मों को लेकर भी काफी चर्चाओं में रहते हैं। दोनों का ही फैन बेस बहुत ही तगड़ा है। दोनों के फैंस के बीच अक्सर सोशल मीडिया वॉर जारी रहती है। एक बार फिर इनके बीच का पंगा शुरु हो चुका है। आइए जानें पूरा मामला…
मानते थे एक-दूसरे को भाई
एक वक्त था जब खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के बीच काफी अच्छी दोस्ती मानी जाती थी। ये दोनों एक-दूसरे को भाई मानते थे, लेकिन आज इनके बीच जबानी जंग जारी है। दोनों ही आए दिन एक-दूसरे को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं। हालांकि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले रवि किशन ने इन दोनों के बीच कई बार सुलह भी करवाई है। एक पॉडकास्ट में पवन सिंह ने खेसारी को अपना छोटा भाई कहा था और कहा कि वे उसे अपना कॉम्पिटिटर नहीं मानतें। पवन के इस बयान पर खेसारी ने भी पलटवार किया है।
शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पवन सिंह ने खेसारी के साथ चल रहे विवाद को लेकर खुलकर बात की। शो में उन्होंने खेसारी को अपना कॉम्पिटिटर मानने से इंकार किया। इस पर खेसारी ने भी पवन सिंह को अपना कॉम्पिटिटर मानने से इंकार कर दिया और उनके बयान पर पलटवार भी किया। टाइम्स ऑफ अयोध्या से अपनी बाचतीच में खेसारी कहते हैं, ‘पवन सिंह अगर मुझे कॉम्पिटिटर नहीं मानते, तो मैं भी उन्हें अपना कॉम्पिटिटर नहीं मानता। मैं क्यों मानूं उनके पास गायकी के अलावा है क्या, जो उन्हें कॉम्पिटिटर मानूं।’
आगे अपनी बातचीत में खेसारी कहते हैं, ‘विषय ये है ही नहीं, मैं उन्हें बड़ा भाई मानता हूं। मैं उनका सम्मान करता हूं। वो जब भी मिलते हैं मैं उनके पैर छूता हूं। उनके पैर छूना मेरे संस्कार हैं। वो पवन ना होते, तो भी मैं उनके पैर छूता क्योंकि वो बड़े हैं।’
Khesari lal yadav controversy with power star said pawan singh know only singing nothing else