मुंबई: ऋतिक रोशन की धमाकेदार एंट्री आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की अपकमिंग फिल्म ‘अल्फा’ में होने वाली है। खबर के मुताबिक यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों की कड़ियों को जोड़ने के लिए ऋतिक रोशन इस फिल्म का हिस्सा बनेंगे। ऋतिक रोशन के कैमियो की खबर के बाद से फिल्म ‘अल्फा’ को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है।
यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की अपकमिंग फिल्म ‘अल्फा’ में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उन्हें अनिल कपूर और बॉबी देओल का भी साथ मिलने वाला है। लेकिन इस बीच फिल्म को लेकर ऋतिक रोशन का नाम जुड़ रहा है कि वह भी इस फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं। दरअसल यशराज फिल्म्स की फिल्म वार में ऋतिक रोशन एजेंट कबीर की भूमिका में नजर आए थे, एजेंट कबीर की भूमिका में ऋतिक रोशन को काफी पसंद किया गया था।
ये भी पढ़ें- सनी लियोनी ने रेड एंड ब्लैक ड्रेस में गिराई बिजली
ऋतिक रोशन ‘अल्फा’ में बनेंगे एजेंट कबीर
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऋतिक रोशन आलिया भट्ट की फिल्म ‘अल्फा’ में नजर आने वाले हैं और वह इस फिल्म में छोटे से रोल में नजर आएंगे। हालांकि उनकी भूमिका के बारे में और जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। कहा जा रह है कि वो एजेंट कबीर के रूप में ही फिल्म का हिस्सा बनेंगे, जिस तरह से शाहरुख खान की ‘पठान’ मूवी में बतौर ‘टाइगर’ सलमान खान की एंट्री दिखाई गई थी उसी तर्ज पर ‘अल्फा’ फिल्म में ऋतिक रोशन की एंट्री दिखाई जाएगी।
ऋतिक की वॉर 2 की शूटिंग हुई पोस्टपोन
ऋतिक रोशन की वॉर फिल्म से भी जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल जूनियर एनटीआर ने हाल ही में देवरा पार्ट वन की शूटिंग कंप्लीट करने का ऐलान किया था, लेकिन उसके बाद उनके हाथ में चोट के निशान की तस्वीर भी वायरल हुई थी और अब खबर यह है कि फिल्म वॉर 2 की शूटिंग को 2 महीने के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। दरअसल वॉर में वह ऋतिक रोशन के साथ नजर आने वाले हैं। जल्द ही मुंबई के यशराज फिल्म स्टूडियो में इसकी एक फाइटिंग सीन की शूटिंग होनी थी, लेकिन शूटिंग शेड्यूल को आगे बढ़ाया गया है।