फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ फोटोज शेयर करती रहती हैं। सनी लियोनी ने रविवार को सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में सनी लियोनी का ग्लैमरस लुक नजर आ रहा हैं। सनी लियोनी ने इन फोटोज में रेड एंड ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हैं।
ये भी पढ़ें- मौनी रॉय ने गोल्डन ड्रेस में दिखाया हुस्न का जलवा, फैंस बोले- नागिन ऑन फायर
सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पर तीन फोटोज शेयर की हैं। पहले फोटो में एक्ट्रेस रेड कलर की छतरी हाथ में लिए नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने आखों में रेड चश्मा पहनी हैं। सनी लियोनी ने अपने बालों को खुला रखी हैं। दूसरे फोटो में एक्ट्रेस छतरी हाथ में लेकर कही दूर किसी को देख रही हैं। तीसरी तस्वीर में एक्ट्रेस के हाथ में छतरी नहीं हैं। एक्ट्रेस को देख कर ऐसा लग रहा है कि वह किसी का वेट कर रही हैं।
सनी लियोनी के पोस्ट पर यूजर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि बहुत सुन्दर लग रही हो। दूसरे यूजर ने लिखा कि मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं मेरी हमेशा की पसंदीदा राजकुमारी सनी मैडम। एक अन्य यूजर ने लिखा कि इंस्टाग्राम की आकर्षक और तेजस्वी राजकुमारी, आप हमेशा अपनी तेजस्वी और अद्भुत सुंदरता से सभी को आकर्षित और मंत्रमुग्ध करती हैं।
ये भी पढ़ें- फ्रांस के मशहूर अभिनेता एलेन डेलन का निधन, 88 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
वैसे सनी लियोनी की फिल्म कोटेशन गैंग में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह द फैमिली मैन में नजर आ चुकी अभिनेत्री प्रियामणि के साथ नजर आएंगी और इस फिल्म में बॉलीवुड दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिका में होंगे। खबर है कि सनी लियोनी इसमें लोकल माफिया के किरदार को निभाने वाली हैं। फिल्म की शूटिंग चल रही है और जल्दी फिल्म रिलीज होगी।