Deepika Padukone की लाडली से मिलने पहुंचे नाना-नानी (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
Deepika Padukone and Ranveer Singh’s Daughter: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के घर हाल ही में एक नन्ही परी ने जन्म लिया है। हालांकि दीपिका और रणवीर ने अभी तक अपनी लाडली का नाम फैंस के साथ शेयर नहीं किया है। फैंस बच्ची के जन्म के बाद से ही उसकी तस्वीरें देखने के लिए बेताब हैं। वहीं, रणवीर और दीपिका ने अपने फैंस से अपील की है कि कोई भी उनके बच्चे की तस्वीर ना ले। साथ ही उन्होंने पैप्स और मीडिया से भी ये विनती की है। रणवीर और दीपिका के घर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि दीपिका के पेरेंट्स अपनी नातिन से मिलने आए हैं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि दीपिका के मम्मी-पापा अपनी नातिन से मिलने के लिए रणवीर सिंह के घर आए हैं। दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण और मम्मी उजाला पादुकोण खुद को अपनी नन्ही परी पर प्यार लुटाने से रोक नहीं पा रहे हैं इसलिए वो उससे मिलने आए हैं। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस अलग-अलग तरीके से रिएक्ट कर रहे हैं।
बता दें कि दीपिका पादुकोण के बच्चे के जन्म से पहले रणवीर सिंह का पूरा परिवार सिद्धिविनायक मंदिर गया था। इसके अगले दिन ही उनके घर नन्ही परी ने जन्म लिया था। दीपिका और उनकी बेटी दोनों ही पूरी तरह से हेल्दी हैं। बेटी के जन्म के बाद से ही रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जिम्मेदारी काफी बढ़ गई है। दोनों ही अपनी पेरेंट ड्यूटी में इन दिनों काफी बिजी हैं।
यह भी देखें- श्वेता तिवारी पर एक्स पति राजा चौधरी ने लगाए थे संगीन आरोप, बोले ‘मुझे राक्षस बनाया….सारी प्रॉपर्टी ले ली’
इसी बीच नाना-नानी भी अपनी नन्ही परी से मिलने से खुद को रोक नहीं पाए और सीधा रणवीर और दीपिका का घर पहुंच गए। अब फैंस को दीपिका-रणवीर की बेटी की पहली झलक देखने का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि कपल ने लंबे वक्त तक अपनी बेटी को सोशल मीडिया से दूर रखने का फैसला किया है।