1 महीने के अंदर ही बंद हुआ कॉमेडी शो 'आपका अपना जाकिर' (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
Aapka Apna Zakir Show Going Off Air: एक महीने पहले ही जाकिर खान के शो ‘आपका अपना जाकिर’ की शुरुआत हुई थी। शुरुआत में फैंस इस शो लो लेकर काफी एक्साइटेड थे। बहुत से फैंस इसे ‘द कपिल शर्मा शो’ का रिप्लेसमेंट मान चुके थे, लेकिन फैंस के लिए एक दुखभरी खबर है। शो के मेकर्स ने इसे बंद करने का फैसला कर लिया है। दरअसल शो की तेजी से लुढ़कती टीआरपी और रेटिंग्स की वजह से ये फैसला लिया गया है। 10 अगस्त को ‘आपका अपना जाकिर’ शो सोनी टीवी पर टेलिकास्ट किया गया था।
इस शो के मेकर्स ने एक महीने से भी कम समय में ही शो को बंद करने का फैसला ले लिया है। जल्दी ही ये शो ऑफ-एयर होने वाला है। इससे जाकिर खान को जितना बड़ा धक्का लगा है, उतना ही तगड़ा झटका उनके फैंस को भी लगा है। ‘टाइम्स नाऊ’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक जाकिर खान के शो Aapka Apna Zakir के 6 ही एपिसोड शूट किए गए थे, जो ऑन एयर हैं।
शो के बैंक एपिसोड शूट किए गए हैं या नहीं इस बात को लेकर अभी किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है। देखने वाली बात ये है कि जाकिर खान की इतनी तगड़ी फैंन फॉलोइंग होने के बाद भी मेकर्स को रेटिंग के इस तरह डाउन होने की उम्मीद बिल्कुल नहीं थी। मेकर्स रेटिंग को देखकर काफी शॉक हैं। रिपोर्ट्स की मानें, तो दूसरे ही हफ्ते में शो की रेटिंग्स बहुत ही बुरी तरह से गिरी। हालातों को देखते हुए ‘आपका अपना जाकिर’ शो को बंद करने का फैसला ले लिया गया है। अब से ये शो टीवी पर नहीं आएगा।
जाकिर के फैंस को हो सकता है अब भी इस शो का इंतजार हो। शो की रेटिंग्स गिरने के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, शो में स्टार्स तो कई आ रहे हैं, लेकिन किसी में भी कुछ दिलचस्प या क्रिएटिव नहीं था। इसके अलावा रिपोर्ट्स ये भी हैं कि जाकिर शो के नाम से सहमत नहीं थे, लेकिन चैनल ने नाम बदलने पर सहमति नहीं दिखाई।