मुंबई: 16 अगस्त 2024 को सैफ अली खान 54 साल के हो गए। जन्मदिन के खास मौके पर बेटी सारा अली खान ने उन्हें ‘सबसे अच्छे पापा’ (बेस्ट डैड) की उपाधि से नवाजा है। दरअसल वह जन्मदिन के मौके पर पिता के पास बेस्ट डैड लिखा हुआ बैलून लेकर पहुंची थी। इस दौरान मीडिया कर्मियों ने सारा अली खान के इस खास अंदाज को अपने कमरे में कैद किया सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सारा अली खान अपनी गाड़ी से उतरकर पापा को जन्मदिन सेलिब्रेट करने जा रही हैं। इस मौके पर उनके हाथ में बैलून का एक गुच्छा है। बैलून पर लिखा हुआ है बेस्ट डैड, ऐसे में यह कहा जा सकता है कि सारा अली खान अपने पापा को अच्छा पिता बता रही हैं। सारा अली खान का यह अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आया है और वह एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- महिला सुरक्षा पर भड़क उठा बॉलीवुड, कोलकाता के जघन्य अपराध पर न्याय की मांग
सारा अली खान पिता सैफ अली खान और सौतेली मां करीना कपूर खान के साथ बेहतरीन रिश्ता साझा करती हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कई बार इस बात का जिक्र भी किया है कि वह बचपन से ही करीना कपूर की फैन हैं। बर्थडे की तस्वीर में सैफ अली खान बेटे-बेटी और पत्नी करीना के साथ नजर आ रहे हैं।
सारा अली खान के काम की अगर बात करें तो वह जल्द ही तेलुगु फिल्म देवरा में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में जानवी कपूर और जूनियर एनटीआर अहम भूमिका में होंगे। इसके अलावा सारा अली खान अनुराग बसु की मेट्रो इन दोनों नाम की फिल्म की वजह से भी चर्चा में हैं। जिस फिल्म में वह आदित्य रॉय कपूर और कोंकणा सेन शर्मा के साथ स्क्रीन साझा करेंगी।