सारा अली खान (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Sara Ali Khan Expresses Concern Uttarkashi Flood: 5 अगस्त का दिन उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के लिए एक दर्दनाक त्रासदी बनकर सामने आया है। मंगलवार को धराली इलाके में अचानक बादल फटने की घटना ने तबाही मचा दी और कई घरों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया। प्रकृति के इस कहर ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया, जिससे स्थानीय लोग सदमे में हैं। ऐसे में अब दिल दहला देने वाली घटना पर बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर संवेदना व्यक्त की।
दरअसल, सारा अली खान पहाड़ों की दिवानी मानी जाती हैं और उत्तराखंड की वादियों से उनका खास लगाव है। उन्हें अक्सर ज्योतिर्लिंग दर्शन या पहाड़ों में छुट्टियां मनाते देखा जाता है। जिसकी तस्वीरें भी वो अपने सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, उनकी डेब्यू फिल्म ‘केदारनाथ’ भी इसी पवित्र भूमि पर आधारित थी। यही कारण है कि जब उत्तरकाशी की ये भयावह तस्वीरें सामने आईं, तो सारा इस दुखद हादसे को देखकर खुद को रोक नहीं पाईं और इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया।
उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि “ये सब देखकर मेरा दिल बैठा जा रहा है। उत्तरकाशी में हुई दर्दनाक घटना से प्रभावित सभी लोगों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मैं सभी की सुरक्षा, शक्ति और स्वास्थ्य के लिए ऊपरवाले से प्रार्थना करती हूं।”सारा ने एक और स्टोरी में उत्तरकाशी जिला प्रशासन द्वारा जारी इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर भी साझा किए, ताकि ज़रूरतमंद लोग बचाव कार्यों से जुड़ सकें और मदद हासिल कर सकें।
ये भी पढ़ें- जिसको समझना है वो समझ लेंगे… काजोल ने हिंदी बोलने पर दिया ऐसा रिएक्शन, लोगों ने कर डाला ट्रोल
सारा की इस इंसानियत से भरी प्रतिक्रिया को सोशल मीडिया पर सराहना मिल रही है। फैंस और यूजर्स उनके जज्बे की तारीफ कर रहे हैं कि एक लोकप्रिय सेलेब्रिटी होने के बावजूद वे ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर अपनी आवाज उठाती हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में सारा अली खान की फिल्म ‘मेट्रो…इन दिनों’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। अब वह जल्द ही आयुष्मान खुराना और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दो अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं। जिसका फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।