सैफ अली खान (फोटो-सोशल मीडिया)
Saif Ali Khan Birthday Special: बॉलीवुड के ‘छोटे नवाब’ सैफ अली खान आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। सैफ अली खान का जन्म 16 अगस्त 1970 को दिल्ली में हुआ। पटौदी खानदान से ताल्लुक रखने वाले सैफ का जीवन शाही अंदाज, बेहतरीन अभिनय और दिलचस्प किस्सों से भरा रहा है। अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही उन्होंने एक ऐसे अनुभव का सामना किया, जिसने उनकी फिल्मी यात्रा को नाटकीय मोड़ दिया।
सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान थे और मां शर्मिला टैगोर हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस थी। सैफ ने शुरुआती पढ़ाई लॉरेंस स्कूल, सनावर में की और फिर यूके के लॉकर पार्क स्कूल व विनचेस्टर कॉलेज में शिक्षा हासिल की। सैफ ने खुद स्वीकार किया कि पढ़ाई में उनकी दिलचस्पी कम थी।
सैफ का डेब्यू 1993 में यश चोपड़ा की फिल्म परंपरा से हुआ, जो बॉक्स ऑफिस पर खास सफल नहीं रही। इससे पहले वे राहुल रवैल की फिल्म बेखुदी में काजोल के साथ लॉन्च होने वाले थे। एक पुराने इंटरव्यू में सैफ ने बताया था कि शूटिंग शुरू होने से पहले निर्देशक ने उन्हें अल्टीमेटम दिया कि या तो गर्लफ्रेंड छोड़ो या फिल्म छोड़ो। सैफ ने गर्लफ्रेंड को चुना और इस तरह पहली फिल्म उनके हाथ से निकल गई।
शुरुआती करियर में आशिक आवारा और पहचान जैसी फिल्में असफल रहीं। लेकिन 1994 में ये दिल्लगी और मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी ने उन्हें पहचान दिलाई। 1999 में हम साथ-साथ हैं और कच्चे धागे से उनका करियर स्थिर हुआ। 2001 में दिल चाहता है और 2003 में कल हो ना हो ने उन्हें रोमांटिक हीरो के रूप में स्थापित किया, जबकि 2004 की हम तुम के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला।
ये भी पढ़ें- आर्मी परिवार से हैं बॉलीवुड की कई मशहूर हसीनाएं, देशभक्ति की कहानियां करती हैं गर्वित
सैफ अली खान ने 2006 में ओमकारा के लंगड़ा त्यागी जैसे नेगेटिव किरदार से भी दर्शकों को चौंकाया। इसके बाद उन्होंने लव आज कल, कॉकटेल, और तांडव जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में विविध भूमिकाएं निभाईं। निजी जीवन में सैफ भी सुर्खियों में रहे। 1991 में उन्होंने अमृता सिंह से शादी की और दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के पिता बने। 2004 में तलाक के बाद, 2012 में उन्होंने करीना कपूर से शादी की, जिनसे उनके दो बेटे तैमूर और जहांगीर हैं।