फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने बहन प्रिया दत्त और नम्रता कुमार के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया और इस मौके पर संजय दत्त ने अपनी बहनों को अपना सपोर्ट सिस्टम बताया और यह भी कहा कि इन दोनों के पास होने से संजय दत्त का जीवन खुशियों से भरा रहता है।
देशभर में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर बॉलीवुड के कई कलाकार रक्षाबंधन के त्यौहार को मना रहे हैं। संजय दत्त भी अपनी बहन प्रिया दत्त और नम्रता कुमार के साथ रक्षाबंधन मनाते हुए नजर आए। संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर रक्षाबंधन से जुड़ी दो तस्वीरें साझा की है। जिसमें वह दोनों बहनों के साथ नजर आ रहे हैं और कैप्शन में उन्होंने बहन के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद कहा है।
ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन के काम करने पर सवाल करने वालों को करारा जवाब
‘डबल इस्मार्ट’ में संजय दत्त
संजय दत्त की फिल्मों की अगर बात करें तो वह इस समय राम पोथीनेनी की फिल्म ‘डबल इस्मार्ट’ की वजह से चर्चा में है। फिल्म 15 अगस्त को ही रिलीज हुई है और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया है। संजय दत्त इस फिल्म में विलेन की भूमिका में नजर आ रहे हैं और उनके किरदार की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं।
संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म ‘केडी’ जल्दी रिलीज होने वाली है। ‘केडी’ फिल्म के लिए भी उनके लुक की चर्चा खूब हुई और उनके किरदार को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। हाल ही में अपने बर्थडे के मौके पर संजय दत्त ने फिल्म में उनके लुक से जुड़ा पोस्टर जारी किया था। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि संजय दत्त लगातार एक के बाद एक बेहतर फिल्में कर रहे हैं। कुछ समय पहले ही उनकी ‘घुड़चड़ी’ नाम की फिल्म भी रिलीज हुई थी।