मुंबई: रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘एनिमल’ ने दर्शकों का दिल जीता था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। लेकिन अब फिल्म का वह सीन वायरल हो रहा है जो फिल्म से हटा दिया गया था उसे देखकर सोशल मीडिया पर लोग यह कह रहे हैं कि इस सीन को फिल्म का हिस्सा होना चाहिए था। जिस से फिल्म और पावरफुल हो जाती। संदीप रेड्डी वांगा कि इस फिल्म से रणबीर कपूर को नहीं पहचान मिली, तो वहीं तृप्ति डिमरी का करियर एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया।
सोशल मीडिया पर जारी हुए एनिमल फिल्म के डिलीटेड सीन के इस वीडियो में आप देख सकते हैं रणबीर कपूर बुरी तरह से नशे की स्थिति में है और वह हवाई जहाज में नजर आ रहे हैं इतना ही नहीं और शराब पीने के बाद वह कॉर्पोरेट की तरफ बढ़ते हैं और पायलट को हटाकर खुद जहाज उड़ाने लगते हैं।
जहाज में मौजूद लोग हैरान होकर उन्हें देखते हैं रणबीर कपूर के मुंह में सिगरेट है और जहाज उड़ाने का प्रयास कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि उन्हें अच्छा लगता है अगर यह दृश्य फिल्म का हिस्सा होता। मतलब साफ है कि इस अनसीन वीडियो को लोग पसंद कर रहे हैं और इच्छा जता रहे हैं कि इस सीन नहीं हटाना चाहिए था।
ये भी पढ़ें- शोभिता धुलिपाला से पहले सामंथा रुथ से हुई थी नागा चैतन्य की शादी
आप भी देखें यह वीडियो
सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले यूज़र ने लिखा है कि वह संदीप रेड्डी को कभी माफ नहीं करेंगे। क्योंकि उन्होंने यह सीन फिल्म में नहीं रखा, जिसमें रणबीर कपूर का एक अलग अंदाज नजर आ रहा है ये दृश्य फिल्म में होता तो फिल्म का अंत और बेहतर हो सकता था।
not gonna forgive @imvangasandeep anna for removing this scene in the movie, it’s a pure display of Ranbir showing his silence and agony after k*lling his brother, especially that lifting off at the end 🙏#RanbirKapoor pic.twitter.com/XDl0TMjjgL
— 𝙑 ♪ (@RKs_Tilllast) August 7, 2024
इस पोस्ट पर अन्य लोगों ने भी कमेंट किया है ऐसे कहा जा सकता है कि एनिमल फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और अब भी इस फिल्म के किरदार को लेकर लोग सोशल मीडिया पर चर्चा करते हैं, जिससे यह साफ होता है कि फिल्म में उन्हें रणबीर कपूर की भूमिका कितनी पसंद आई थी।