मुंबई: मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहनलाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हेमा कमेटी की रिपोर्ट के बाद से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में बवाल मचा हुआ है, जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल न्यायमूर्ति हेमा समिति की रिपोर्ट के सामने आने की वजह से इंडस्ट्री में महिला कलाकारों के साथ यौन उत्पीड़न का खुलासा हुआ था और उसके बाद कई अभिनेताओं का नाम एक्ट्रेस के यौन उत्पीड़न के मामले में सामने आया है। उसके बाद से ही मलयालम फिल्म जगत में खलबली मची हुई है।
हेमा समिति रिपोर्ट के खुलासे की वजह से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिला कलाकारों के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया और इसी को लेकर मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दिग्गज कलाकार मोहनलाल ने मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट के पद से इस्तीफा दे दिया। मोहनलाल ने इस्तीफा नैतिक जिम्मेदारी का हवाला देते हुए दिया है।
ये भी पढ़ें- दूसरी जेल में भेजे जाएंगे कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा
समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट करते हुए मोहनलाल और 17 सदस्यों के इस्तीफा की जानकारी एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर की है। पोस्ट में बताया गया है कि मलयालम फिल्म जगत में फिजिकल एब्यूज के आरोप मामले में एक्टर मोहनलाल के नेतृत्व वाले संगठन ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दिया है और कमेटी को भंग कर दिया गया है।
महिलाओं के वर्किंग कंडीशन पर बात करते हुए हेमा समिति की रिपोर्ट में 17 मामलों का जिक्र किया गया है। जिसमें शारीरिक उत्पीड़न के साथ ही वेतन के असमानता के मुद्दे को भी शामिल किया गया है। इस मामले के सामने आने के बाद से ही मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में बवाल मचा हुआ है। रोजाना इसमें नए अपडेट सामने आ रहे हैं।