मुंबई: अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस और लाजवाब ख़ूबसूरती के लिए जाने वाली अभिनेत्री जाह्नवी कपूर IIFA महोत्सव 2024 के मंच पर अपना जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। NEXA IIFA अवॉर्ड्स (को-प्रेजेंटेड बाय सोभा रियलटी) का आयोजन एक बार फिर से अबू धाबी के यास आइलैंड में किया जा रहा है। IIFA में उनकी अब तक की यात्रा बेहद असाधारण रही है। अपनी पहली ही फ़िल्म में अपनी एक्टिंग से दुनिया भर के लोगों का दिल जीतने वाली जाह्नवी कपूर बेहद कम समय में ही IIFA जैसे प्रतिष्ठित प्लेटफॉर्म की चेहती अदाकारा के तौर पर उभरकर सामने आई हैं।
जाह्नवी कपूर ने अपनी ख़ुशी को बयां करते हुए बताया, “दुनिया भर में भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े जश्न में शामिल होने और IIFA अवॉर्ड्स के भव्य मंच पर पहली बार परफॉर्म करने को लेकर मैं काफ़ी रोमांचित महसूस कर रही हूं। IIFA वो जादुई किस्म का जश्न है जहां उत्साह और रोमांच का अनूठा संगम देखने को मिलता है। IIFA में अपने पहले ही एपीरियंस से मुझे भारतीय सिनेमा को सलाम करने वाले दुनिया भर के दर्शकों से एक अलग तरह का जुड़ाव महसूस हुआ था।
ये भी पढ़ें- जानें एल्विश यादव को क्यों मिली जान से मारने की धमकी?
IIFA के ग्रीन कार्पेट से लेकर मंच तक, हरेक लम्हा बेहद ख़ास और यादगार होता है। मैं सितम्बर के अंत में अबू धाबी के यास आइलैंड में आयोजित होने जा रहे IIFA जैसे बेहद प्रतिष्ठित और वैश्विक स्तर पर मनाए जाने वाले सिनेमाई उत्कृष्टता, उपलब्धियों और संस्कृति से जुड़े महोत्सव में शिरकत करने को लेकर बहुत आतुर हूं।“
IIFA महोत्सव की तिथि |27 से 29 सितम्बर 2024, यास आइलैंड, अबू धाबी
शुक्रवार 27 सितम्बर| IIFA उत्सवम में दक्षिण भारतीय सिनेमा से जुड़ीं सभी इंडस्ट्री का शानदार जश्न मनाया जाएगा
शनिवार 28 सितम्बर| IIFA अवॉर्ड्स
रविवार 29 सितम्बर| IIFA रॉक्स | सिर्फ़ आमंत्रित लोगों के लिए
आज ही अपनी टिकट बुक करें:
उत्सवम लाइव: https://www.etihadarena.ae/en/event-booking/iifa-utsavam
अवॉर्ड्स लाइव: https://www.etihadarena.ae/en/event-booking/iifa-awards-2024
रॉक्स लाइव: https://www.etihadarena.ae/en/event-booking/iifa-rocks-2024
प्लैटिनम लिस्ट: https://abu-dhabi.platinumlist.net/event-tickets/91813/iifa-utsavam-2024-at-etihad-arena-abu-dhabi