
मुंबई: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के दूसरे प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का 1 जून यानी आज आखिरी दिन है। शनिवार को करीब 800 मेहमान इटली की पोर्ट सिटी पोर्टोफिनो पहुंचेंगे। यहां शाम 5 बजे से लेकर रात 10:30 तक यानी भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से लेकर रात 2 बजे तक एक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम का नाम LA DOLCE VITA होगा। बता दें कि LA DOLCE VITA एक इटैलियन शब्द है, जिसे हिंदी में प्यारी जिंदगी बोलते हैं।
इतालवी सिंगर आंद्रेया बोसिलेई पोर्टोफिनो में शनिवार को परफॉर्म करेंगे। इसके साथ वॉयलनिस्ट एनस्तासिया पेतिशैक भी दिखाई देंगे। लोकल लोगों को इस इवेंट में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के दूसरे प्री-वेडिंग का समापन पोर्टोफिनो में होने वाला है। इस दौरान ग्रैंड डिनर पार्टी का आयोजन किया जाएगा।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी जुलाई महीने में होने वाली है। वहीं सोशल मीडिया पर अनंत और राधिका के शादी का कार्ड वायरल हो रहा है। इसमें बताया गया है कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। वहीं 14 जुलाई को भव्य वेडिंग रिसेप्शन दिया जाएगा। अनंत-राधिका के शादी में मेहमानों को इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस पहने होंगे।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के फंक्शन तीन दिन 12 से 14 जुलाई तक चलेंगे। 12 जुलाई को अनंत और राधिका की शादी होगी। इसके बाद 13 जुलाई को अनंत और राधिका को बड़े-बुजुर्ग और मेहमान आशीर्वाद देंगे। बता दें कि अनंत और राधिका की शादी मुंबई में मुकेश अंबानी के वर्ल्ड जियो सेंटर में होगी। तीनों दिन तक कार्यक्रम इसी वेन्यू पर होंगे।
गुजरात के जामनगर में 1 से 3 मार्च के बीच अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट पहला प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन हुआ था। इस सेलिब्रेशन में ग्लोबल पॉप सिंगर रिहाना से लेकर इंडिया के सुपरस्टार शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जैसे कई सितारें मौजूद थे। इसके अलावा उद्योग जगत से बिल गेट्स से लेकर मार्क जुकरबग ने भी इसमें हिस्सा लिया और भारत आए। इसमें करीब एक हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए थे।






