मुंबई: एक्टर विजय वर्मा ने नसीरुद्दीन शाह और पंकज कपूर के साथ काम करने के अपने अनुभव को सपना सच होने जैसा बताया है। दरअसल पंकज कपूर और नसीरुद्दीन शाह के साथ विजय वर्मा वेब सीरीज ‘द कंधार हाईजैक’ में नजर आने वाले हैं, सीरीज नेटफ्लिक्स पर 29 अगस्त को प्रीमियर होगी। इस वेब सीरीज में इन तीनों के अलावा दिया मिर्जा, पूजा गौर, अनुपम त्रिपाठी, यशपाल शर्मा, अरविंद स्वामी, दिव्येंदु भट्टाचार्य, मनोज पाहवा और कुमुद मिश्रा भी नजर आएंगे।
‘द कंधार हाईजैक’ वेब सीरीज 24 दिसंबर 1999 को कंधार में हुए विमान हाईजैक की घटना पर आधारित है। विमान में सैकड़ों होस्टेस बनाए गए पैसेंजर को छोड़ने के लिए आतंकवादियों मसूद अजहर, उमर शेख, और मुश्ताक ज़रगर को रिहा करने की मांग की गई थी। उस घटना ने भारत को पूरी तरह से हिला दिया था। घटना ने दुनिया भर में सुर्खियां बटोरी थी। विजय वर्मा ने वेब सीरीज का ट्रेलर भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है।
ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा की मराठी फिल्म ‘पाणी’ 18 अक्टूबर को होगी रिलीज
विजय वर्मा ने क्या लिखा
इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर विजय वर्मा ने साझा की है। जिसमें वह नसीरुद्दीन शाह और पंकज कपूर के साथ नजर आ रहे हैं और इसी पोस्ट में उन्होंने कैप्शन में लिखा है। हैदराबाद के एक लड़के ने बचपन में सपना देखा था, सपना काफी बड़ा था और उसे पूरा होने में काफी वक्त भी लगा। लेकिन अब वह सच हो चुका है। वह बच्चा अब पूरा आदमी बन गया है और उसका बॉलीवुड के भगवान के साथ काम करने का सपना पूरा हो गया है।
‘द कंधार हाईजैक’ वेब सीरीज की अगर बात करें तो इसे अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है और इस वेब सीरीज में विजय वर्मा के साथ नसीरुद्दीन शाह और पंकज कपूर ही नहीं बल्कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के मंझे हुए कलाकार नजर आ रहे हैं। ट्रेलर जानदार है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि मनोरंजन और रोमांच से भरपूर एक और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने को तैयार है।