TCL SMART TV की खरीद पर मिल रही भारी छूट (फोटो सोर्स-सोशल मीडिया)
TCL TV Available On Big Discount: इस फेस्टिव सीजन अगर आप भी स्मार्ट टीवी लेना चाह रहे पर बजट की कमी की वजह से इसकी खरीद से बचने की कोशिश कर रहे तो ऐसा करने की कतई जरूरत नहीं। क्योंकि फेस्टिव सीजन के इस शानदार मौसम में बहुत से शॉपिंग ऑफर्स आपके मन के सपनों और आपके घर के आगे दस्तक दे रहे हैं। विजय सेल्स मेगा फ्रीडम सेल टीसीएल टीवी की खरीद पर ऐसा ही एक शानदार, जानदार ऑफर लेकर आया है। इस मेगा फ्रीडम सेल पर आप 66 प्रतिशत से अधिक डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं।
अगर आप लाखों की बचत के साथ टीसीएल स्मार्ट टीवी इस फेस्टिव सीजन अपने घर लाना चाहते हो तो, विजय सेल्स मेगा फ्रीडम सेल का पूरा लाभ उठाएं क्योंकि इस स्मार्ट टीवी की खरीद पर विजय सेल्स 66 प्रतिशत की बड़ी छूट दे रहा है।
मार्केट एमआरपी रेट पर 4,39,990 रूपए इस टीवी का कुल दाम है। लेकिन सेल डील्स और मेगा ऑफर के अंतर्गत आप इस स्मार्ट टीवी को 1,49,990 रूपए में आसानी से खरीद सकते हैं।
डील का फायदा उठाना आपके लिए बड़े स्तर पर लाभकारी साबित होगा। क्योंकि सीधे 2, 90,000 की बचत होगी। ऑफर के तहत अगर आप एक साथ पेमेंट नहीं करना चाहते हैं तो हर महीने की इएमआई के तहत 24 महीने के लिए 7,273 रूपए कटवा कर टीवी की खरीद कर सकते हैं।
इस टीवी की बाजार की कीमत से 59 प्रतिशत कम की खरीद पर विजय मेगा सेल्स यह मार्केट में बेच रहा है। विजय सेल्स के ऑफर के साथ यह 49, 990 रूपए में खरीदा जा सकता है।
इस डील का फायदा उठाने पर सीधे 65000 की बचत अपने अकाउंट में की जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए विजय मेगा डील्स की साइट पर जाकर आप विजिट करें और मौके का पूरा लाभ उठाएं।
यह भी पढ़ें: YouTube का नया AI-ML उम्र पहचान सिस्टम: 18 से कम उम्र वालों पर कड़ी नजर