15 अगस्त पर ओटीटी पर मचेगा धमाल
OTT Releases on Independence Day: इस स्वतंत्रता दिवस पर जहां सिनेमाघरों में बड़े-बजट की फिल्में रिलीज होंगी, वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी दर्शकों के लिए जबरदस्त कंटेंट की लाइनअप तैयार है। इस हफ्ते रोमांच, एक्शन, जासूसी, हॉरर और भावनात्मक कहानियों से भरपूर वेब सीरीज और फिल्में आपके मोबाइल और टीवी स्क्रीन पर आने को तैयार हैं।
प्रतीक गांधी अभिनीत थ्रिलर सीरीज ‘सारे जहां से अच्छा’ 13 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इसमें वे एक भारतीय जासूस के रूप में दुश्मन के परमाणु ठिकानों को नष्ट करने के खतरनाक मिशन पर निकलते हैं। सनी हिंदुजा, सुहैल नैयर, कृतिका कामरा, तिलोत्तमा शोम और रजत कपूर जैसे कलाकार कहानी को और दमदार बनाते हैं। सीरीज देशभक्ति और थ्रिल का शानदार संगम है।
जॉन अब्राहम की राजनीतिक थ्रिलर सीरीज ‘तेहरान’ 14 अगस्त को जी5 पर आएगी। रूस-यूक्रेन युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित यह कहानी एक भारतीय एसीपी यानी राजीव कुमार की है, जो अंतरराष्ट्रीय साजिशों और विस्फोटों की जांच करते हुए खुद को खतरनाक जाल में फंसा पाता है। फिल्म में मानुषी छिल्लर और नीरू बाजवा भी अहम भूमिकाओं में हैं।
हॉरर पसंद करने वालों के लिए अमेजन प्राइम वीडियो की ‘अंधेरा’ 14 अगस्त को स्ट्रीम होगी। आठ एपिसोड की यह सीरीज एक लापता लड़की की गुत्थी पर आधारित है, जिसे इंस्पेक्टर कल्पना कदम और मेडिकल छात्र जय मिलकर सुलझाने की कोशिश करते हैं। राघव डार निर्देशित इस शो में प्राजक्ता कोली, सुरवीन चावला, प्रिया बापट और करणवीर मल्होत्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं।
ये भी पढ़ें- पूजा हेगड़े की कुली का नया गाना मोनिका बेलुची को आया पसंद
नेटफ्लिक्स की यह अमेरिकी क्राइम थ्रिलर 15 अगस्त को रिलीज होगी। इसमें एक लड़की की कहानी है, जो अपने घर को बचाने के लिए सबकुछ दांव पर लगा देती है। फिल्म में सस्पेंस और भावनात्मक मोड़ों का अच्छा मिश्रण देखने को मिलेगा। इस बार का स्वतंत्रता दिवस सिर्फ देशभक्ति के जज्बे से ही नहीं, बल्कि रोमांचक कहानियों और यादगार किरदारों से भी भरपूर होने वाला है।